दारोगा परीक्षा के कारण बेतिया स्टेशन पर अफरा-तफरी
संवाद सूत्र, बेतिया। दारोगा भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार को बेतिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों और अन्य यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण स्टेशन परिसर में सुबह से ही अफरा-तफरी रही। भीड़ को देखते हुए जीआरपी थाना एवं आरपीएफ थाना के जवान सुबह से ही पूरी तरह मुस्तैद नजर आए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया।
सबसे अधिक भीड़ सप्तक्रांति एक्सप्रेस में देखने को मिली। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 01 पर 02 बजकर 15 मिनट पर पहुंची। इस दौरान यात्रियों में चढ़ने की होड़ मच गई। ट्रेन स्टेशन पर मात्र चार मिनट तक ही रुकी। सीमित समय और अधिक भीड़ के कारण कई यात्रियों को चढ़ने में परेशानी हुई।
प्लेटफार्म पर छूट गया छोटा बच्चा
इसी दौरान दिल्ली यात्रा कर रहे एक दंपती का छोटा बच्चा प्लेटफार्म पर छूट गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया।
ट्रेन को पुनः रुकवाया गया और छूटे हुए बच्चे को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाया गया। इस मानवीय पहल के बाद यात्रियों और स्वजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस-प्रशासन की सराहना की।
स्टेशन अधीक्षक व थानाध्यक्षों ने की समीक्षा बैठक
यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव ने जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं आरपीएफ थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह के साथ बैठक की। बैठक में डाउन दिशा की सभी ट्रेनों की समीक्षा की गई और यह तय किया गया कि किसी भी यात्री को असुविधा न हो।
अनावश्यक भीड़ को हटाया गया
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन पर सैकड़ों यात्रियों को दोनों थानों की पुलिस ने लाइन में लगाकर सुरक्षित तरीके से ट्रेन में चढ़ाया। प्लेटफार्म पर अनावश्यक भीड़ को हटाया गया और यात्रियों लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से यात्रियों से भी अपील की गई कि वे धैर्य बनाए रखें और पुलिस व रेलवे कर्मचारियों का सहयोग करें, ताकि सभी को सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस के लेट होने के कारण आने वाली सवारियों को गंतव्य तक भेजने के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई और प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज व प्रवेश-निकास द्वारों पर निगरानी बढ़ा दी गई। |
|