search
 Forgot password?
 Register now
search

Australian Open 2026: करियर ग्रैंडस्लेम की दिशा में बढ़े अलकराज के कदम, सबालेंका जीतीं और वीनस हारीं

Chikheang 1 hour(s) ago views 614
  

कार्लोस अलकराज और आर्यना सबालेंका ने हासिल की जीत



मेलबर्न, रायटर/एपी: विश्व नंबर एक कार्लोस अलकराज ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रविवार को अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए स्थानीय खिलाड़ी एडम वॉल्टन को 6-3, 7-6(2), 6-2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस जीत के साथ ही स्पेन के 22 वर्षीय स्टार ने करियर ग्रैंडस्लैम की दिशा में अपना कदम मजबूत किया।

अगर वह ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते हैं, तो वह डॉन बज और अन्य दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए सबसे कम उम्र में करियर ग्रैंडस्लैम पूरा करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह मुकाबला अलकराज के लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि पिछले महीने उन्होंने अपने लंबे समय के कोच जुआन कार्लोस फेररेरो से अलग होने का फैसला किया था।
दिखाई दिया आत्मविश्वास

इसके बावजूद उनके खेल में आत्मविश्वास और तकनीकी मजबूती साफ दिखी। रॉड लेवर एरिना में खेले गए इस मुकाबले में अलकराज ने अपनी ताकत, सटीकता और बेहतरीन शॉट मेकिंग का प्रदर्शन किया। दर्शक या तो अपनी सीटों से चिपके रहे या फिर हर शानदार शॉट पर खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए।

मैच के बाद इस स्पेनिश स्टार ने कहा, “इस सीजन में पहली बार कोर्ट पर उतरकर मैं बहुत खुश हूं। रॉड लेवर एरिना से बेहतर शुरुआत हो ही नहीं सकती थी। मैंने अच्छा महसूस किया और अपना स्तर बनाए रखा। एडम ने भी बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे मुझे पूरा फोकस रखना पड़ा।“

अलकराज ने आक्रामक फोरहैंड ने उन्हें पहले सेट में 5-3 की बढ़त दिलाई, जिसे उन्होंने अपनी बदली हुई सर्विस तकनीक की मदद से सेट में बदल दिया। उनकी नई सर्विस शैली दिग्गज नोवाक जोकोविक से मिलती-जुलती नजर आई। हालांकि दूसरे सेट में कुछ ढीले शॉट्स की वजह से मुकाबला टाईब्रेक तक पहुंचा, लेकिन वहां अलकराज ने कोई गलती नहीं की और 7-2 से टाईब्रेक जीत लिया। तीसरे सेट में उन्होंने पूरी आक्रामकता के साथ खेलते हुए वॉल्टन को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे दौर में अलकराज का सामना जर्मनी के यानिक हानफमैन से भिड़ेंगे।
ज्वेरेव को भी मिली जीत

वहीं, पिछले साल के उपविजेता ज्वेरेव ने कनाडा के 24 वर्षीय खिलाड़ी गैब्रियल डियालो के विरुद्ध अच्छी शुरुआत नहीं की लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने अनुभव और दमदार सर्विस के दम पर वापसी करते हुए 6-7 (7), 6-1, 6-4, 6-2 से जीत हासिल की। वह लगातार 10वें साल दूसरे दौर में पहुंचे हैं। इटली के विश्व रैंकिंग में 20वें नंबर पर काबिज फ्लेवियो कोबोली टूर्नामेंट से बाहर होने वाले पहले वरीयता प्राप्त पुरुष खिलाड़ी बन गए। उन्हें ब्रिटिश क्वालीफायर आर्थर फेरी ने 7-6 (7), 6-4, 6-1 से हराया। इसके अलावा 18वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसिस्को सेरुंडोलो ने झांग झिझेन को 6-3, 7-6 (0), 6-3 से और फ्रांसेस टियाफो ने जेसन कुबलर को 7-6 (4), 6-3, 6-2 से हराया। वहीं माइकल झेंग ने सेबेस्टियन कोर्डा को 6-4, 6-4, 3-6, 6-7 (0), 6-3 से हराया।
सबालेंका की आसान जीत, रिकॉर्ड बनाकर हारीं वीनस

महिला सिंगल्स में विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी एरिना ने धीमी शुरुआत से उबरकर दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड बनाने वाली वीनस विलियम्स को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। सबालेंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पहले तीन गेम गंवा दिए। इसके बाद हालांकि उन्होंने जल्द ही लय हासिल करके तियांतसोआ राकोटोमांगा राजाओनाह को 6-4, 6-1 से हरा दिया। दिग्गज खिलाड़ी राड लेवर और रोजर फेडरर भी इस मैच को देखने के लिए दर्शकों के बीच उपस्थित थे।

वीनस वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 45 साल की उम्र में महिला सिंगल्स का मैच खेलने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई है लेकिन उन्हें तीन सेट तक चले मैच में ओल्गा डेनलोविच से 7-6 (5), 3-6, 4-6 से पराजय झेलनी पड़ी। वीनस ने सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने के रिकॉर्ड के मामले में जापान की किमिको दाते (44 साल) को पीछे छोड़ा।

अन्य मुकाबलों में सातवीं वरीयता प्राप्त जैस्मीन पाओलिनी ने पहले दौर में अलिअक्सांद्रा सास्नोविच को 6-1, 6-2 से हराया। इटली की इस खिलाड़ी को यह मैच जीतने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और उन्होंने पहला सेट केवल 27 मिनट में जीत लिया था और इसके बाद भी अपनी लय बरकरार रखी। विश्व की 12 नंबर की खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना ने क्रिस्टीना बुक्सा को 6-4, 6-1 से हराया जबकि मारिया सकारी ने लियोलिया जीनजीन पर 6-4, 6-2 से जीत हासिल की।
चोट के कारण हटीं वोंद्रोसोवा

विंबलडन की पूर्व चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा ने पहले दौर के मैच से पूर्व कंधे की चोट के कारण नाम वापस ले लिया। इससे क्वालीफाइंग राउंड में खेल चुकी टेलर टाउनसेंड को मुख्य ड्रॉ में जगह मिल गई, जहां उनका सामना हैली बैपटिस्ट से हुआ। अमेरिका की दो खिलाड़ियों के बीच खेले गए इस मुकाबले में बैपटिस्ट 6-3, 6-7 (3), 6-3 से विजयी रहीं। वहीं दो वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को पहले दौर में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। एल्सा जैक्वेमोट ने नंबर 20 मार्टा कोस्त्युक को 6-7 (4), 7-6 (4), 7-6 (7) से बाहर किया जबकि तुर्की की क्वालीफायर जोनेप सोनमेज ने नंबर 11 एकटरिना एलेक्सांद्रोवा को 7-5, 4-6, 6-4 से उलटफेर का शिकार बनाया।

यह भी पढ़ें- Tennis के \“सुपरस्टार्स\“ का असली हथियार…पर्दे के पीछे की वो फैक्ट्री, जहां 22 लोग बुनते हैं जीत की डोर

यह भी पढ़ें- खुद को साबित करने को बेताब होंगे अलकराज-सबालेंका : ग्रेस हेडन
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153875

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com