search
 Forgot password?
 Register now
search

बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा: करेंट अफेयर्स के सवालों ने उलझाए अभ्यर्थी, कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण संपन्न

Chikheang 3 hour(s) ago views 157
  

Bihar Police SI exam: अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत कठिन रहा। फोटो: जागरण



संवाद सहयोगी, बेतिया (पश्चिम चंपारण)। SI recruitment exam Bihar: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा रविवार को जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

हालांकि परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत कठिन रहा, खासकर करेंट अफेयर्स से जुड़े सवालों ने उन्हें काफी उलझाया।

परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा की धारा 144 लागू रही। अनावश्यक भीड़ और बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई थी।

प्रारंभिक परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक संपन्न हुई। दोनों ही पालियों में परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया, वहीं आधा घंटा पहले मुख्य द्वार बंद कर दिए गए।

परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गई। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए महिला पुलिस कर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी। परीक्षा अवधि के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई, साथ ही वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी।

डिजिटल कदाचार रोकने के लिए जैमर लगाए गए थे तथा आसपास की फोटोकॉपी दुकानें और साइबर कैफे बंद रखे गए।अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जो बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन करते रहे।

पहले चरण की परीक्षा में दोनों शिफ्टों में कुल 6,590-6,590 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के बाद कई अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछली परीक्षाओं की तुलना में इस बार प्रश्नों का स्तर अधिक कठिन था और करेंट अफेयर्स सेक्शन ने समय ज्यादा लिया।

जिले में यह परीक्षा बेतिया स्थित कुल 10 केंद्रों पर आयोजित की गई, जिनमें एमजेके कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, विपिन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राज्य संपोषित कन्या प्लस टू विद्यालय, केआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आमना उर्दू प्लस टू विद्यालय, आदर्श विपिन मध्य विद्यालय, नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना शामिल रहे।

बताया गया कि दारोगा भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। दूसरे चरण की परीक्षा बुधवार 21 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153917

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com