Chardham Yatra के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने पर प्रतिबंध रहेगा।
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश (देहरादून)। चारधाम यात्रा के दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाने पर प्रतिबंध रहेगा।
श्रद्धालुओं को बदरीनाथ धाम में सिंहद्वार से आगे और केदारनाथ धाम में चबूतरा क्षेत्र में मोबाइल व कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
मोबाइल व कैमरों को मंदिर परिसर से पहले ही जमा करा लिया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में लिया गया।
ट्रांजिट कैंप में हुई बैठक में मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय और आइजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कहा कि धाम परिसर में रील बनाने पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। पिछली बार इस कारण शुरुआत में दर्शन में कुछ दिक्कत हुई थी।
चमोली और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारियों से मोबाइल जमा करने की उचित व्यवस्था बनाने को कहा गया है।
यात्रा अप्रैल से शुरू होने की संभावना
मंडलायुक्त ने कहा कि अभी चारों धामों के कपाट खुलने की तिथियां घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन यात्रा अप्रैल से प्रारंभ होने की संभावना है।
- गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर खुलते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया 19 अप्रैल को है।
- केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि और बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी पर घोषित की जाती है।
मंडलायुक्त ने कहा कि पंजीकरण के लिए इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह 60 प्रतिशत आनलाइन और 40 प्रतिशत आफलाइन की व्यवस्था रहेगी।
यह भी पढ़ें- Chardham Yatra: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर 23 भूस्खलन व भूधंसाव जोन, इनका ट्रीटमेंट शुरू
यह भी पढ़ें- उम्मीद-2026: चारधाम के साथ ही सीमांत गुंजी तक की उड़ान भरेंगे यात्री, हेली सेवाएं लगाएंगी पंख |
|