नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग पर सेरा गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी।
संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग पर सेरा गांव के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई।
इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने खाई में उतरकर शव को निकाला। मृतक सेरा गांव का ही रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम अल्टो कार चालक नंदानगर से नंदप्रयाग की ओर आ रहा था। नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग पर सेरा गांव के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और वाहन समेत खाई में जा गिरा।
सूचना के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची युवक दम तोड़ चुका था।
इसके बाद पुलिस शव को ग्रामीणों की मदद से मुख्य मार्ग तक लेकर आई। मृतक की पहचान सेरा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि वह नंदानगर बाजार से सेरा स्थित घर लौट रहा था। इस दौरान सेरा गांव से पहले वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार में ट्रक की चपेट में आने से तीन साल के बच्चे की मौत, हादसे में माता-पिता हुए गंभीर घायल
यह भी पढ़ें- कार और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन की मौत, हरिद्वार लक्सर मार्ग पर हुआ भीषण हादसा |
|