ड्राइवर की मौके पर ही मौत 2 बच्चों सहित चार घायल (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार के सामने अचानक ऊंट के आ जाने जबरदस्त टक्कर हो गई। कार से ऊंट की टक्कर इतनी भयानक थी कि ऊंट कार की छत तोड़ते हुए सीधे अंदर जा घुसा।
हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार बिजनेसमैन, उसकी पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा रात करीब 10 बजे ब्राह्मणों की सरेरी कस्बे के पास हुआ। पुलिस के अनुसार कार सवार इंदौर से दर्शन कर लौट रहे थे। कार में ब्यावर निवासी बिजनेसमैन निकुंज चोपड़ा, उनकी पत्नी और दो बच्चे सवार थे।
कार के अंदर गिरा ऊंट
कार को ब्यावर निवासी 40 वर्षीय सलीम चला रहा था। अचानक सड़क पर आए ऊंट से टकराते ही कार बेकाबू हो गई और ऊंट छत तोड़कर अंदर जा गिरा। सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से चालक सलीम की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद ऊंट कार में फंसा रह गया, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया।
टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग सहम गए। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। लगातार आवारा पशुओं से हो रहे हादसों को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों ने प्रशासन से हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
झारखंड बस हादसा: ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हुई स्कूल बस, सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे ग्रामीण; 9 की मौत; 70 घायल |