खिजूरीवास टोल प्लाजा पर हंगामा करते लोग सीसीटीवी में कैद। जागरण
संवाद सहयोगी, भिवाड़ी। खिजूरीबास टोल प्लाजा पर रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने बूम बैरियर तोड़कर करीब एक घंटे तक टोल फ्री कराया, जिससे लाखों रुपये के राजस्व को नुकसान पहुंचा। इस घटना को लेकर टोल मैनेजर यादराम दायमा ने भिवाड़ी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
टोल मैनेजर ने शिकायत में बताया कि खिजूरीबास गांव के लगभग 15 से 20 लोग तीन-चार वाहनों में सवार होकर टोल प्लाजा पहुंचे और आते ही बूम बैरियर को हटाकर टोल फ्री कर दिया। इस दौरान उन्होंने टोल स्टाफ के साथ गाली-गलोच भी की।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में 923 पहुंचा लिंगानुपात, पंचकूला में सबसे ज्यादा सुधार लेकिन ये जिला सबसे फिसड्डी
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इससे टोल वसूली ठप हो गई और करीब एक लाख रुपये का राजस्व हानि हुई। टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में इस पूरी घटना का वीडियो रिकार्ड हो गया है, जिसमें आरोपितों की स्पष्ट पहचान हो सकी है। टोल मैनेजर ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भिवाड़ी थाना पुलिस ने टोल मैनेजर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले में अशोक, अजय, नरेश, चुन्नीलाल, सुरेश और 15-20 अन्य स्थानीय लोगों की पहचान हुई है और उनकी तलाश की जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब खिजूरीबास टोल प्लाजा पर इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने टोल फ्री कराने के लिए बूम बैरियर हटाकर हंगामा किया था, जिससे टोल प्रबंधन को नुकसान हुआ था।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी के धारूहेड़ा में पुलिस का बड़ा सर्च अभियान, संदिग्ध रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर कसी नकेल |
|