अमृत भारत एक्सप्रेस अब कटिहार से भी
संवाद सहयोगी कटिहार। पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को असम एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के लिए दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई।
यह ऐतिहासिक अवसर इस क्षेत्र से पहली बार नान-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं की शुरुआत को दर्शाता है। एनएफ रेलवे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि नई शुरू की गई दो ट्रेनों में डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस तथा कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
- दो नन-एसी अमृत भारत ट्रेन को पीएम नरेन्द्र माोदी ने वर्चुअल दिखाई हरी झंडी
- कटिहार से गुजरेगी दोनों ट्रेंन, इस दौरान अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे
इन ट्रेनों को असम के कलियाबर से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, असम के मुख्यमंत्री डा. हिमंत बिस्वा, केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा केंद्रीय विदेश एवं वस्त्र मंत्रालय के राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा, रेल महाप्रबंधक चैतन्य श्रीवास्तव सहित आदि उपस्थित थे।
कामाख्या में असम सरकार के कैबिनेट मंत्री चंद्र मोहन पटवारी एवं लोकसभा सांसद बिजुली कलिता मेधी तथा डिब्रूगढ़ में असम सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रशांत फुकन, राज्यसभा सांसद रामेश्वर तेली सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। ये नई अमृत भारत ट्रेन सेवाएं असम को उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा एवं समीपवर्ती क्षेत्रों के प्रमुख गंतव्यों से जोड़ते हुए लंबी दूरी की रेल कनेक्टिविटी को उल्लेखनीय रूप से सुदृढ़ करेंगी। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन कटिहार से होकर है। इसका लाभ सीमांचल के यात्रियों को होगी।
कैपिटल एक्सप्रेस में आग की सूचना से हड़कंप, बड़ा हादसा टला
कटिहार बारसोई रेलखंड कुमैदपुर स्टेशन के समीप रविवार को एनजीपीटी से आरा जाती कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के कोच के पहिए से धुआं निकलने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। चलती ट्रैन रोकने के बाद कई यात्री सामान छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ गए। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पाया गया, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना के कारण ट्रेन को एहतियातन रोक दिया गया, जिससे कैपिटल एक्सप्रेस दो घंटा से अधिक विलंब हो गई। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेल प्रशासन ने बताया कि आग लगने की सूचना की जांच की जा रही है और तकनीकी टीम द्वारा कोच की गहन जांच के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। |
|