search
 Forgot password?
 Register now
search

यूपी में सड़क हादसों का कहर: अयोध्या हाईवे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक दिन में 4 लोगों की मौत, 24 घायल

cy520520 4 hour(s) ago views 378
  

प्रतीकात्मक तस्वीर



संवाद सूत्र, जागरण टीम बाराबंकी। अयोध्या हाईवे की सर्विसलेन, लखनऊ-बहराइच हाईवे और पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसों में गोंडा व उन्नाव के दो लोगों की मौत हाे गई जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों में गोंडा, आजमगढ़ और लखनऊ के लोग शामिल हैं। एक ट्राली पलटने से बच्चों सहित 15 लोग घायल हो गए हैं। वहीं जैदपुर में पिकअप ने सड़क पर खेल रहे बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कोतवाली नगर में पल्हरी पर लखनऊ-अयोध्या सर्विसलेन पर ऑटो सवारी लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रेलर को देख चालक ने ऑटो बायीं ओर मोड़ दिया, ऑटो में दाहिने बैठे उन्नाव के मौरावां पांडेयपुर निवासी आशीष यादव बाहर सड़क पर गिर गए और ट्रेलर की पिछला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, उनकी मौके पर मौत हाे गई।

टीएसआई राम यतन यादव ने दोनों वाहन को कब्जे में लिया है, लेकिन चालक भाग गए। नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि आशीष एक एनजीओ के माध्यम से आंगनबाड़ी में छोटे बच्चों को पढ़ाते थे। वह जैदपुर में थाना के सामने किराए पर रहते थे।
लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरी नारायणपुर मोड़ के पास हादसे में लखनऊ से आ रही आलमबाग डिपो की बस को ओवर टेक करने में इनोवा कार सामने से आ रही अर्टिगा कार से टकरा गई। टक्कर में अर्टिगा दाहिने आई और सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई।

अर्टिगा में आगे सीट पर बैठे गोंडा के कर्नलगंज रोसिपूरवा निवासी देवेंद्र कुमार तिवारी की मौत हो गई। वह एक पेट्रोल पंप पर काम करते थे और कार पर अर्टिगा से लिफ्ट लेकर जा रहे थे। सिद्धार्थनगर के पथरा बाजार तुरकौलिया तिवारी निवासी इस्लाम और गोंडा के अतीकुर रहमान घायल हो गए।

दोनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं इनोवा सवार बहराइच के जरवल बदईपुर निवासी मकबूल अहमद गंभीर घायल हो गए। उनके पुत्र सुभान अली, पुत्री रजिया, केसरगंज राजा नवैया निवासी अब्दुल सलाम व उनकी पुत्री साफिया को मामूली चोट आयी। यह सभी लखनऊ से वापस घर जा रहे थे।

गंजरिया मजरे गढ़ीराखमऊ निवासी राम गोपाल का सात वर्षीय पुत्र अंशू रविवार देर शाम गांव में सड़क पर खेल रहा था। गांव के अंदर से बाहर निकल रहे पिकअप अंशु को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में गंभीर बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही उसके माता-पिता अचेत हो गए। गांव का ही गुलशन पिकअप चला रहा था। पुलिस स्थिति को शांत कर सभी को समझाया। पुलिस ने वाहन पकड़ लिया है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे किमी 39.9 पर बनारस की तरफ से लखनऊ जा रही कार के चालक को नींद आ जाने से हुए हादसे में दो लोग घायल हो गए। आजमगढ़ के सदर आराजी बाग निवासी चालक राज कौशल राय व पचारी अतरौलिया निवासी सवारी अनिल सिंह को हैदरगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 15 घायल

लोनीकटरा के दहिला पोखरा मार्ग पर रविवार शाम कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक के दौरान खैराबीरू मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बच्चों सहित 15 लोग घायल हो गए।

बल्लासांई खेड़ा में श्रद्धालु योगिनी तालाब स्थित महादेव शिव मंदिर से श्रृद्धालु जल भरने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में घायल बल्लासांई खेड़ा निवासी अनिकेत, प्राची, राखी, शिवांस, मोहिनी, उजाला व राशि को सीएचसी त्रिवेदीगंज से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जबकि प्राची, बुलबुल, माही, महक, विनीता, अंजली, डिपिंटा व प्रीती को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ट्रैक्टर गांव के रामदेव वर्मा चला रहे थे। जिस पर करीब 25 लोग सवार थे।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150067

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com