search
 Forgot password?
 Register now
search

Etah Weather: घने कोहरे और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, मुश्किलें बढ़ीं

Chikheang 6 hour(s) ago views 201
  



जागरण संवाददाता, एटा: जनपद में बीते कई दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे और शीतलहर ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह और देर शाम को ठंड का असर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। गलन भरी सर्दी के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं।

हालात यह हैं कि आवश्यक कार्यों को छोड़कर लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं। तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, न्यूनतम आठ और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसके बाद भी सर्दी में कतई कमी महसूस नहीं की जा रही है।  
न्यूनतम तापमान छह व अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

घने कोहरे के चलते शहर की सड़कों पर रौनक कम दिखाई दे रही है। बाजारों में भीड़ पहले की तुलना में काफी घट गई है। हाईवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही भी कम रही। कोहरे की वजह से दृश्यता घटने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने से लोग देर से घरों से बाहर निकल रहे हैं।
कोहरे की वजह से दृश्यता घटने से वाहन चालकों को हो रही है परेशानी

इतना ही नहीं ठंड के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले, ठेला, रिक्शा चालक और छोटे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कामकाजी लोग मजबूरी में ही घरों से निकल रहे हैं। सुबह-शाम की गलन के चलते लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। शीतलहर के प्रकोप से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। चिकित्सकों ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है।
ये है मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है। बल्कि इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश होने की स्थिति में ठंड और बढ़ सकती है, जिससे लोगों की परेशानी और अधिक बढ़ने की आशंका है। कोहरा और शीतलहर ने जनपद के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है और लोग मौसम के मिजाज में बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Weather Update: यूपी वाले रहें सावधान! कड़ाके की ठंड के बीच आफत बनकर बरसेगी बारिश, इन जिलों में छाएगा घना कोहरा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154249

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com