फरीदाबाद में तेज रफ्तार टैंकर ने अधेड़ को कुचला। जागरण
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में संडे मार्केट के पास ड्यूटी से वापस लौट रहे अधेड़ को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टैंकर चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मूलरूप से यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला प्रदीप पिछले काफी समय से जवाहर कॉलोनी में रहता थ। वह संजय कॉलोनी स्थित फैक्ट्री में काम करता था। रविवार रात को वह ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था। संडे मार्केट के पास पहुंचने पर पीछे से आए एक तेज गति के पानी के टैंकर से प्रदीप को कुचल दिया। हादसे के बाद जब लोग प्रदीप को अस्पताल ले जाने लगे तो उसकी मौत हो गई।
इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने संडे मार्केट को लेकर भी अपना विरोध जताया। लोगों ने कहा कि मार्केट के पास आए दिन कोई न कोई हादसा होता है। संडे मार्केट की वजह से चोरी की वारदात भी बढ़ गई है।
संजय चौकी प्रभारी कैलाश खटाना ने कहा कि टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। |
|