LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 958
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शंकर नगर क्षेत्र से एक 50 वर्षीय महिला अपने से आधी उम्र के 25 वर्षीय युवक के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि युवक महिला के घर पर पहाड़ी नौकर के रूप में काम करता था। महिला के लापता होने पर स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामला पुलिस तक पहुंचा।
मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही पुलिस
पीड़ित पति ने मझोला में तहरीर देकर आरोप लगाया कि युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, महिला का मोबाइल फोन फिलहाल स्विच आफ है, हालांकि आखिरी लोकेशन के आधार पर उसकी संभावित गतिविधियों को ट्रेस किया जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
इसके साथ ही इलाके और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दोनों के जाने की दिशा और इस्तेमाल किए गए साधनों की जानकारी मिल सके। पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। मझोला इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह के अनुसार, मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही युवक को गिरफ्तार कर महिला को बरामद कर लिया जाएगा। |
|