LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 643
Kotputli Tanker Accident: राजस्थान के कोटपुतली में एक टैंकर-ट्रक की टक्कर के कारण जयपुर और दिल्ली के बीच NH- 48 पर रासायनिक रिसाव और आग लग गई है। जिस वजह से मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। PTI के मुताबिक, इस घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है।
बता दें कि यह घटना रविवार को रात 9 बजे तब घटी, जब केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रेल से टकरा गई। जिससे हाईवे पर करीब एक किलोमीटर तक आग फैल गई। घटना की सूचना लगते ही प्रागपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। देर रात एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यह घटना कोटपूतली के पावटा के मुख्य बस स्टैंड के पास हुआ था।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/earthquake-hits-delhi-2-8-magnitude-epicentre-in-north-delhi-ncs-article-2343265.html]Earthquake In Delhi: भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 10:21 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/meerut-like-blue-drum-murder-case-in-jhansi-retired-railway-employee-kills-girlfriend-then-hides-body-in-trunk-article-2343133.html]झांसी में मेरठ जैसा \“ब्लू ड्रम\“ हत्याकांड, रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने की प्रेमिका की हत्या, फिर शव को ट्रंक में छुपाया अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 9:06 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/after-bihar-poll-rout-rjd-eyes-leadership-strategy-reset-tejashwi-yadav-elevation-on-the-cards-rohini-acharya-article-2343104.html]RJD: आरजेडी में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट तेज, तेजस्वी यादव की ताजपोशी की तैयारी; रोहिणी आचार्य ने फिर बोला तीखा हमला अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 9:34 AM
वहीं, हादसे की खबर सुनते ही तुरंत कोटपूतली बहरोड जिला अधिकारी प्रियंका गोस्वामी DIG और एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई घटनास्थल पर पहुंचे। DM प्रियंका गोस्वामी के मुताबिक, केमिकल से भरे टैंकर और ट्रेलर में भीषण टक्कर के बाद आग लग गई थी। हालांकि, गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई।
DM ने दी जानकारी
DM ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मौके से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। प्रियंका गोस्वामी ने आगे बताया कि हालांकि, 2 घंटे से अधिक राजमार्ग पर यातायात को बंद रखा गया। रात 11:30 बजे के बाद आग पर काबू पाकर यातायात को सुचारू तरीके से खोला गया।
\“हादसा इतना डरावना था की रुह कांप गई\“
हाइवे पर बनी दुकानों के दुकानदारों ने बताया कि एक केमिकल से भरा तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर दूसरी साइड खड़े ट्रेलर से जा टकराया और तेज धमाके के बाद टैंकर में आग लग गई। दुकानदारों ने बताया कि हादसा इतना डरावना था की रुह कांप गई। हम लोग डर गए थे की आग कही हमारे दुकान तक न फैल जाए। लेकिन मौके से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें: झांसी में मेरठ जैसा \“ब्लू ड्रम\“ हत्याकांड, रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने की प्रेमिका की हत्या, फिर शव को ट्रंक में छुपाया |
|