Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में एक धार्मिक कथावाचक शरण दास उर्फ श्रवण ठाकुर को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर विशेष पॉक्सो (POCSO) कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में दरभंगा जेल भेज दिया गया है।
कथावाचक पर लगे संगीन आरोप
यह मामला दिसंबर 2025 में तब सामने आया जब पीड़िता की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शरण दास ने उसे शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण किया। शिकायत के अनुसार, जब नाबालिग गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उसे जबरन गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। इस मामले में राम उदित दास उर्फ मौनी नामक एक अन्य व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है, जो फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tragic-accident-in-bengaluru-a-woman-and-her-8-year-old-son-on-their-way-to-school-were-crushed-by-a-college-bus-driver-absconded-article-2343357.html]Bengaluru Road Accident: बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा, स्कूल जा रही महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे को कॉलेज बस ने कुचला, चालक फरार अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 11:20 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/yogi-government-makes-a-big-claim-62-lakh-families-got-permanent-houses-in-9-years-article-2343305.html]Yogi Adityanath: योगी सरकार का बड़ा दावा, 9 साल में 62 लाख परिवारों को मिला पक्का घर अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 11:27 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/earthquake-hits-delhi-2-8-magnitude-epicentre-in-north-delhi-ncs-article-2343265.html]Earthquake In Delhi: भूकंप के झटकों से हिली दिल्ली, रिक्टर स्केल पर 2.8 रही तीव्रता अपडेटेड Jan 19, 2026 पर 10:32 AM
श्रवण ठाकुर को नहीं मिली अग्रिम जमानत
पुलिस ने पुख्ता सबूतों के आधार पर शरण दास को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसकी अग्रिम जमानत याचिका निष्प्रभावी हो गई है। आरोपी को शनिवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया। वकीलों की हड़ताल के कारण पिछली सुनवाई नहीं हो सकी थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। दोनों आरोपी बीरौल थाना क्षेत्र के पादरी गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में लहेरियासराय के पंचडी छावनी स्थित रामजानकी मंदिर में रह रहे थे। |
|