search
 Forgot password?
 Register now
search

Box Office: 6 फिल्मों के बीच वीकेंड पर हुआ महा क्लैश, कमाई में अव्वल निकली ये थ्रिलर

Chikheang 5 hour(s) ago views 998
  

बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में सिनेमाघरों में आधा दर्जन फिल्में जारी हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती हुई नजर आ रही हैं। वीकेंड पर इन 6 फिल्मों के बीच कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला, लेकिन इनमें से सिर्फ एक ऐसी फिल्म रही है, जिसने बंपर कलेक्शन करके दिखाया, बाकी की पांच की झोली खाली रही है।

इस आधार पर हम आपको उस मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बीते वीकेंड कमाई के मामले में गर्दा उड़ाया है और वो कौन सी अन्य फिल्में हैं, जिनको पीछे छोड़ा है।  
5 फिल्मों पर भारी पड़ी ये मूवी

फिलहाल बडे़ पर्दे पर जारी फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो उनमें हैप्पी पटेल, वन टो चा चा चा, राहु केतु, माना शंकरा वारा प्रसाद गारू (Mana Shankara Vara Prasad Garu), धुरंधर और द राजा साहब के नाम शामिल हैं। इन 6 फिल्मों के बीच रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन इनमें से सिर्फ साउथ के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी की लेटेस्ट फिल्म माना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में बाजी मारी है।  

यह भी पढ़ें- Border 2 के लास्ट मिनट में दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज, Dhurandhar 2 के मेकर्स का है ये खास प्लान

  

दरअसल रिलीज के सातवें दिन चिरंजीवी की इस मूवी रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए 17.50 करोड़ का धमाकेदार कारोबार किया। जबकि अन्य 5 फिल्में दोहरी आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाईं। उनकी कमाई के आंकड़ों की तरफ गौर किया जाए तो वह इस प्रकार हैं-


  • माना शंकरा वारा प्रसाद गारू- 17.50 करोड़

  • धुरंधर (Dhurandhar)- 3.75 करोड़

  • द राजा साहब (The Raja Saab)- 2.50 करोड़

  • राहु केतु (Rahu Ketu)- 1.75 करोड़

  • हैप्पी पटेल (Happy Patel)- 1.5 करोड़

  • वन टू चा चा चा (One Two Cha Cha Chaa)- 17 लाख


इस तरह से इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस क्लैश में 70 वर्षीय चिरंजीवी की नई फिल्म माना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने कमाई के मामले में जीत का परचम लहराया है।  
माना शंकरा वारा प्रसाद गारू ने रचा इतिहास

दरअसल माना शंकरा वारा प्रसाद गारू अब चिरंवीजी के एक्टिंग करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वर्किंग डे में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 158 करोड़ के आस-पास कारोबार किया है, जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 220 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।  

यह भी पढ़ें- Sikandar के महाफ्लॉप होने के बाद Rashmika Mandanna का खुलासा, शूटिंग के बीच बदली गई थी स्क्रिप्ट; ये है वजह!
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154345

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com