प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण शिवगढ़ (रायबरेली)। कृष्णपाल खेड़ा मजरे रानीखेड़ा में शिकायत से नाराज एक युवक ने अपनी चचेरी दादी की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर नृसंश हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। शिवगढ़ व बछरावां थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव निवासी दिलीप कुमार व आरोपित सोनू का मकान गांव में आमने-सामने बना है। दिलीप का आरोप है कि उसकी मां तारावती सोमवार की सुबह घर पर थी। इसी दौरान सोनू ने कुल्हाड़ी से उनके गले व सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।
दिलीप का कहना है कि रविवार की शाम कातिल सोनू शराब के नशे में उसके घर आकर मां और बेटियों से गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिसकी शिकायत डायल 112 पर की गई थी। पुलिस मौके पर आई भी थी लेकिन आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं की न ही उसे अपने साथ लेकर गई।
आरोप है कि यदि पुलिस सोनू को अपने साथ लेकर चली जाती तो शायद यह घटना न होती। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यदि मोहल्ले के ही धर्मराज जान पर खेल कर कुल्हाड़ी न छीन लेते तो कातिल सोनू कई लोगों को मौत के घाट उतार देता।
पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह का कहना है कि आरोपित को मय आला कत्ल के गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- झांसी में बेकाबू डंपर का कहर! टोल प्लाजा पर 2 कारों को रौंदते हुए टोलकर्मी को घसीटा, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर |
|