LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 785
सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस।
संवाद सहयोगी, जागरण. जसीडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सुविधापूर्ण आवागमन को लेकर नई ट्रेन का आनलाइन उद्घाटन किया । जिसमें एक सियालदह बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन । यह ट्रेन 18 कोच वाली है। जिसमें छह स्लीपर क्लास हैं। रविवार शाम को यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन पर पहुंची। जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद फ्लैग आफ किया गया। अमृत भारत ट्रेन बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़कर सफर को आसान किया है। बाबा बैद्यनाथ धाम से काशी विश्वनाथ की यात्रा और भी सुगम हो गयी। अब एक नहीं दो सीधी ट्रेन वह भी आधुनिक सुविधायुक्त मिल गयी। इससे एक तरफ दो धार्मिक नगरी जुड़ गयी। तो दूसरी और व्यवसायिक हब कोलकाता तक जाने के लिए देवघर के व्यापरियों को एक और ट्रेन मिल गयी।
समय की भी बचत होगी। उद्घाटन के मौके पर जसीडीह स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा स्टेशन से खुलेगी। यह ट्रेन 772 किलोमीटर का सफर महज 11 घंटे 50 मिनट में तय करेगी। ट्रेन बनारस से खुलकर न्यू वेस्ट कोर्ट पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल , दुर्गापुर के बाद सियालदह स्टेशन पहुंचेगी। उद्घाटन के मौके पर अधिकारियों ने बताया कि यह नई पीढ़ी की ट्रेन है । जिसे आरामदायक और लंबी दूरी तक यात्रा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस मौके पर सीनियर डीएन टू जितेन्द्र कुमार, सीनियर डीएमई शैलेन्द्र होरो, एएससी पूनम रानी, राम बालक महतो, विजय सिंह, मनोज कुमार, आरपीएफ व जीआरपी इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। भाजपा के कार्यकर्ता और आमजन भी काफी संख्या में थे।
संताल परगना चैंबर आफ कामर्स ने किया स्वागत
संताल परगना चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने देवघर की ओर से सियालदह से बनारस के लिए शुरू की गई अमृत भारत ट्रेन के संचालन का स्वागत करते कहा कि यह ट्रेन न केवल यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और सुलभ परिवहन सुविधा प्रदान करेगी। बल्कि संताल परगना क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास को भी नई दिशा देगी।
चैंबर के अध्यक्ष ने कहा कि सियालदह और बनारस जैसे प्रमुख सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यापारिक केंद्रों को जोड़ने वाली यह ट्रेन हमारे क्षेत्र के व्यापारियों, छात्रों, श्रमिकों और तीर्थयात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। लोगों की आवाजाही सुगम होगी।
चैंबर की ओर से केंद्र सरकार और भारतीय रेल का आभार व्यक्त करते कहा कि संताल परगना के प्रवेश द्वार को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण पहल है। साथ ही आग्रह किया कि भविष्य में इस ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। वहीं इस कदम को क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं सांसद डा. निशिकांत दुबे का आभार जताया।
देवघर को जोड़ने वाली सियालदह-बनारस पहली अमृत भारत ट्रेन
बाबा बैद्यनाथधाम और काशी विश्वनाथधाम को जोड़ने के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन शुरू हो गई। अमृत भारत ट्रेन वर्ल्ड क्लास सुविधा वाली एक्सप्रेस ट्रेन है। यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी। देवघर के दो स्टेशन मधुपुर एवं जसीडीह में इसका ठहराव हुआ है। इसमें 11 सामान्य कोच और 8 स्लीपर कोच हैं। इसका किराया बहुत किफायती और आमजन की सहूलियत को देखते हुए तय किया गया है। देवघर से बनारस को जोड़ने वाली यह दूसरी ट्रेन हो गयी। एक वंदे भारत देवघर से बनारस के बीच लगभग 17 महीने से चल रही है। धार्मिक नगरी के बीच सीधा कनेक्शन को यह दूसरी सीधी ट्रेन और यह बहुत ही कम किराया वाली ट्रेन हो गयी।
देवघर के लोगों को फायदा
देवघर के लोगों को इससे बड़ा फायदा होगा। कारोबारी, स्टूडेंट व आमजन जो सुबह जनशताब्दी से सफर करते थे अब उनको सुबह सियालदह के लिए अमृत भारत ट्रेन मिल गयी। दिनभर कोलकाता में काम करने के बाद वह शाम में इस ट्रेन को पकड़ कर रात अपने घर पहुंच जाएंगे। देवघर के व्यापारी जो डेली पैसेंजर का काम करते हैं उनको इस ट्रेन के शुरू होने से ज्यादा खुशी मिल रही है। |
|