तेरे इश्क में ओटीटी रिलीज (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म तेरे इश्क में ने बीते साल सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक अपनी छाप छोड़ी थी। साउथ सिनेमा के अभिनेता धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की इस रोमांटिक फिल्म ने सही मायनों में ऑडियंस का दिल जीता था। लंबे समय से फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन 84 करोड़ के मुकदमे को लेकर तेरे इश्क में विवादों में भी चल रही है, जिसकी वजह से इरोज कंपनी ने मेकर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओटीटी पर तेरे इश्क में में कब और कहां रिलीज हो रही है।
ओटीटी पर कहां आएगी तेरे इश्क में
फिल्म तेरे इश्क में को बीते साल 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। धनुष और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में नजर आई। ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इस रोमांटिक मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जो इसकी सफलता का अहम कारण बना। गौर किया जाए तेरे इश्क में की ओटीटी रिलीज की तरफ तो इसे 23 जनवरी शुक्रवार को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein OTT Release Date: वीकेंड पर घर बैठे लीजिए शंकर और मुक्ति की प्रेम कहानी का आनंद, आ गई रिलीज डेट
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के कमिंगसून सेक्शन में तेरे इश्क में का नाम नजर आ रहा है, जिसे आप इस स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं। ऐसे में अब आपको कुछ दिन बाद तेरे इश्क में आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाएगी। हालांकि, अभी नेटफ्लिक्स की तरफ से इसकी आधिकारिक ओटीटी रिलीज का एलान किया जाना बाकी है।
बता दें कि कमर्शियल तौर पर तेरे इश्क में ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की थी। 65 करोड़ की लागत में बनी धनुष की इस मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था, जबकि फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 160 करोड़ के ऊपर रही थी।
तेरे इश्क में लेकर छिड़ा विवाद
दरअसल मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड ने तेरे इश्क में के निर्देशक आनंद एल राय और उनके प्रोडक्शन हाउस, कलर येलो मीडिया एंटरटेनमेंट LLP के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक कमर्शियल IP मुकदमा दायर किया है, जिसमें इरोज की तरफ से 84 करोड़ के हर्जाने की मांग की गई है।
शिकायत में आरोप है कि तेरे इश्क में \“रांझणा\“ की गुडविल का फायदा उठाकर स्पिरिचुअल सीक्वल के तौर पर प्रमोट किया गया है। इस याचिका में सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज (टी-सीरीज), लेखक हिमांशु और फिल्म के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स को भी नामजद किया गया है।
यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे Dhanush, नई फिल्म की हुई अनाउंसमेंट |
|