सीसीटीवी में कैद हुई वारदात।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-93 चौकी क्षेत्र के हयातपुर में रविवार रात एक रिस्टोरेंट के पास बाइक पर बैठे डिलीवरी ब्वाॅय को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। विरोध करने पर स्कार्पियो चालक वापस आया और गाड़ी उस पर से चढ़ाकर फरार हो गया।
डिलीवरी ब्वाॅय को गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए बड़ी संख्या में डिलीवरी ब्वाॅय चौकी पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया।
रास्ते में खड़ी कर देते हैं बाइक तो...
इसकी पहचान हयातपुर के रहने वाले नवीन के रूप में की गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपित प्राइमरी हेल्थ सेंटर दौलतबाद में आयुर्वेद का डाॅक्टर है। इसका मकान गली भगत सिंह काॅलोनी में है। डिलीवरी ब्वाॅय अपनी बाइक रस्ते में खड़ी कर देते थे, जिसके चलते इसे दिक्कत होती थी, इसकी रंजिश में इसने वारदात को अंजाम दिया।
रविवार रात हुई यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। डिलीवरी ब्वाॅय विक्रम ने बताया कि वे रविवार रात साढ़े दस बजे सेक्टर 93 हयातपुर में पिकअप प्वाॅइंट पर ऑर्डर के इंतजार में सड़क किनारे अपनी बाइक के पास खड़े थे। अचानक एक काले रंग की स्कार्पियो तेज रफ्तार से आई और बाइक पर बैठे डिलीवरी ब्वाय रेवाड़ी के टिंकू पवार को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।
डॉक्टर पर कार्रवाई न होने पर चौकी पहुंचे लोग
जब लोगों ने इसका विरोध जताया तो स्कार्पियो चालक कुछ ही सेकेंड में घटनास्थल पर वापस आया और तेज रफ्तार में फिर से टिंकू पर गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की सूचना दी।
साथ ही घायल को निजी अस्पताल ले गए। घटना के समय मौके पर पांच से छह डिलीवरी ब्वाॅय मौजूद थे। यह इलाका व्यस्त है और डिलीवरी ब्वाॅय यहां अक्सर इंतजार करते हैं। दूसरी ओर सोमवार सुबह भी आरोपित ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर बड़ी संख्या में डिलीवरी ब्वाॅय व परिवार के लोग सेक्टर-93 पुलिस चौकी पहुंचे।
यहां लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान हयातपुर के रहने वाले नवीन के रूप में की गई।
पूछताछ में पता चला कि आरोपित प्राइमरी हेल्थ सेंटर दौलतबाद में आयुर्वेद का डाॅक्टर है। इसका मकान गली भगत सिंह काॅलोनी में है। डिलीवरी ब्वाॅय अपनी बाइक रस्ते में खड़ी कर देते थे, जिसके चलते इसे दिक्कत होती थी, इसकी रंजिश में इसने वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- क्यों बंद हुए दिल्ली के पांच मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर? DMRC ने बताई यह वजह |
|