राज्य ब्यूरो, जम्मू। नेकां अध्यक्ष डॉ.फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यह देश सबका है। भारत हमेशा से अनेकता में एकता की मिसाल रहा है, जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं।“ अगर कुछ लोग धर्म के नाम पर फूट डालना चाहते हैं तो तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने पूछा, “धर्म के लिए कौन लड़ रहा है? गांधी के कातिल का मंदिर कौन बना रहा है?
\“महाराष्ट्र चुनाव में नया कुछ नहीं\“
महाराष्ट्र में नगर निकायों के चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फारूक ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। हार-जीत चुनाव का हिस्सा है और इसमें कुछ भी नया नहीं है। आप इसे बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं।
जल्द मिलेगा राज्य का दर्जा
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा मिलेगा और यह बहुत जल्द मिलेगा। केंद्र सरकार को यह वादा पूरा करना होगा। राज्य का दर्जा कोई अहसान नहीं है, यह हमारा हक है।
मेडिकल कालेज के मुद्दे पर भाजपा को ठहराया जिम्मेदार
श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सिलेंस में कश्मीरी मुस्लिम छात्रों के दाखिले के विरोध के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए फारूक ने पूछा कि जम्मू में नफरत फैलाने के लिए कौन जिम्मेदार है? जम्मू को अलग करने के नारे कौन लगा रहा है, और इसके पीछे कौन है?“ भाजपा ने माता वैष्णो देवी मेडिकल कालेज में हिंदू छात्रों के लिए सभी सीटें आरक्षित करने वाले आंदोलन का साथ दिया है। इसके कुछ नेता जम्मू को राज्य का दर्जा देने की वकालत कर रहे हैं। |