मठिया गांव के चंवर में धू-धू कर जल रही गन्ना की फसल
संवाद सूत्र, जागरण कुशीनगर। बड़हरागंज में पराली जलाने के दौरान अचानक लगी आग की चपेट में आने से चार गांवों के लोगों का 400 एकड़ गन्ना जलकर राख हो गया। रामकोला थाना क्षेत्र के माघी मठिया गांव के बंधवा चंवर में सोमवार की दोपहर पराली जलाने के दौरान यह घटना हुई।
पराली जलाने के दौरान अचानक तेज हवा के चलते आग विकराल रूप धारण कर ली और माघी मठिया, बंधवा, परगन छपरा और भूईसोहरा गांवों के किसानों की गन्ने की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें करीब 400 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही किसानों ने दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी समय से न पहुंच सकी। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर से प्रयास किए, लेकिन तब तक अधिकांश फसल जल चुकी थी। लेखपाल अनंत सिंह, पूजा मद्धेशिया और सच्चिदानंद मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन किया।
लेखपाल अनंत सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चार गांवों की 400 एकड़ गन्ने की फसल के जलने की पुष्टि हुई है। विस्तृत सर्वे का कार्य जारी है।
इससे प्रभावित किसान इम्तेयाज, विमलेंद्र मिश्र, परगन छपरा के ग्राम प्रधान प्रभाष चंद मिश्र, राकेश मिश्रा, हजरत, इशमुहम्मद आदि सैकड़ों किसानों ने प्रशासन से मुआवजे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से सनसनी, तहसील कर्मी के मकान में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस |