बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के दौरान जो जनसंवाद आयोजित हो रहा, उसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय-3, इज ऑफ लिविंग और महिला रोजगार योजना पर खास तौर पर जोर दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त उद्योग लगाने के क्षेत्र में सरकार की सक्रियता और एक करोड़ रोजगार व नौकरी सृजन पर भी बातें हो रहीं।
मुख्यमंत्री अपने जनसंवाद में लोगों को यह बता रहे कि अगले पांच वर्षों के लिए सरकार ने सात निश्चय-3 को शुरू किया है। इस क्रम में वह इसे विस्तार देते हुए कहते हैं कि समृद्ध उद्योग-सशक्त बिहार। आने वाले पांच वर्षों में सरकार का बड़े पैमाने पर औद्योगिक इकाइयों की स्थापना पर ध्यान रहेगा।
वह नए औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज की बात भी कर रहे। वह बताते हैं कि सरकार ने यह व्यवस्था की है कि नए बड़े उद्योगों के लिए मुफ्त जमीन व अनुदान दिया जा रहा। बंद पड़ी पुरानी चीनी मिलों को फि्र से शुरू किए जाने की बात भी वह जनसंवाद में पहुंचे लोगों से साझा कर रहे हैं।
जीवन को आसान करने पर फोकस
मुख्यमंत्री के जनसंवाद में इज ऑफ लिविंग की चर्चा विशेष तौर पर होती है। यह सात निश्चय-3 का ही एक निश्चय है। मु्ख्यमंत्री इस क्रम में यह कहते हैं कि इसके तहत राज्य के सभी नागरिकों का जीवन आसान किया जाएगा।
इज ऑफ लिविंग को केंद्र में रख कर सरकार के स्तर पर जो फैसले लिए जा रहे हैं, उसकी चर्चा मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से होती है।
CM Nitish Kumar कहते हैं कि आधुनिक तकनीक तथा अच्छे प्रशासन के माध्यम से लोगों का जीवन आसान किया जाएगा।मुख्यमंत्री अपने जनसंवाद कार्यक्रम में बिहार की आर्थिक सेहत पर भी बात कर रहे।
प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाया जाएगा- CM
वह बताते हैं कि राज्य की प्रति व्यक्ति जो औसत आय है, उसे दोगुना किया जाएगा। इस क्रम में वह मुख्यमंत्री महिला रोजगार की चर्चा करना नहीं भूलते। वह कहते हैं कि इस योजना के तहत हर महिला को दस हजार रुपए दिए गए हैं।
इस राशि से उन्हें अपने पसंद का रोजगार शुरू करना है। जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें सरकार दो लाख रुपए की और सहायता करेगी। अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए युवा रोजगार व कौशल विकास विभाग का गठन किया है।
यह भी पढ़ें- सांसद पप्पू ने उप मुख्यमंत्री सम्राट से पूछा, अवैध हॉस्टलों पर कब चलेगा बुलडोजर
यह भी पढ़ें- Panchayat Sarkar Bhawan: पंचायत सरकार भवनों के खर्च पर सवाल, इंजीनियरों से मांगा गया ब्योरा |
|