LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 495
प्रॉपर्टी डीलर जशोधर भट्ट। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, खटीमा। प्रॉपर्टी डीलर जशोधर भट्ट ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुदी को गोली मार ली। जिसमें उनकी मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल की बैरिकेटिंग कर फॉरेसिंक टीम को मौके पर बुलाया है। इस घटना से नगर व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसे भी घटना की जानकारी मिली वह मौके की ओर दौड़ पड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
कंजाबाग रोड स्थित 60 वर्षीय जशोधर भट्ट पुत्र प्रेम बल्लभ भट्ट प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनका कंजाबाग में प्रेमजी नाम से एक अस्पताल भी है। मंगलवार को वह घर से सुबह बाइक पर सवार होकर अपने ऑफस जाने की बात कहकर निकले थे। इस बीच सुजिया गांव में नहर की पटरी से लगे नाले किनारे झाड़ियों में उनका खून से लथपथ अवस्था में शव पड़ा मिला। शव के पास उनकी बाइक खड़ी थी। साथ ही रिवॉल्वर भी शव के बगल में पड़ा था।
यह देख वहां बकरी चरा रहे एक व्यक्ति ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान मंजू राना को दी। जिस पर प्रधान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई किशोर पंत मौके पर पहुंचे। जहां उन्हेांने देखा कि शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ है। मृतक की जेब में रखा मोबाइल बज रहा था। इस पर एसआई पंत ने मोबाइल पर आ रही कॉल को रिसीव किया तो उनके बेटे गौरव भट्ट की निकली।
पुलिस के बात करने पर शव की शिनाख्त जशोधर भट्ट के रुप में हुई। एसआई पंत ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत, कोतवाल विजेंद्र शाह, एसएसआई ललित मोहन रावल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की बैरिकेटिंग कर दी।
सीओ रावत ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए रुद्रपुर से फॉरेसिंक टीम को बुलाया गया है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। इधर मृतक अपने पीछे पत्नी, बेटे गौरव भट्ट व पुत्री बबीता भट्ट को रोता बिलखता छोड़ गए है। उनका बेटा दंत चिकित्सक है। जबकि बिटिया दिल्ली में फैशन डिजाईनिंग का कोर्स कर रही है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही भट्ट परिचित व अन्य लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
यह भी पढ़ें- खटीमा में बाघ के हमले में ग्रामीण की मौत: सुरई रेंज के बग्गा 54 में मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें- खटीमा: छह दिन पहले शारदा नहर में डूबी महिला का शव मिला, पावर हाउस की जाली में अटका थी डेडबॉडी |
|