हर्षा कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मेडिकल उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र के मोहननगर लोनी रोड स्थित हर्षा कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक मेडिकल उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार शाम अचानक आग लग गई। आग ने कुछ देर में भीषण रूप ले लिया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं।
मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि हर्षा कंपाउंड औद्योगिक क्षेत्र की एएमएक्स मेडिकल सिस्टम फैक्टरी में एक्स-रे मशीन बनती हैं। यह भवन दो मंजिला है और बेसमेंट में बैग का गोदाम है। शाम करीब छह बजे आग की सूचना मिली थी।
दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया
इसके बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया और टीमों ने राहत कार्य शुरू किया। आग बंद फैक्ट्री में लगी थी। कुछ देर में आग फैल गई और विकराल रूप ले लिया। इसके बाद दूसरी फैक्ट्रियों का बचाव करते हुए चारों तरफ से पानी की बौछार की गई।
करीब ढाई घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सीएफओ ने बताया आग तेज होने के कारण वहां तपिश बनी हुई थी, इसके चलते दमकल की टीम पानी का छिड़काव कर कूलिंग का कार्य किया गया। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में \“मौत का कुआं\“ बने खुले नाले, हादसों से सबक नहीं ले रहा नगर निगम |
|