search
 Forgot password?
 Register now
search

एक साल में ही क्षतिग्रस्त बारामूला-द्रंगबल सड़क, जांच रिपोर्ट में अत्यधिक भार वाले वाहनों को ठहराया जिम्मेदार

cy520520 3 hour(s) ago views 771
  

विधायक के निर्देश पर मरम्मत के आदेश दिए गए हैं और निर्माण एजेंसी का भुगतान रोका गया है।



जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के द्रंगबल क्षेत्र में हाल ही में पक्की की गई सड़क को हुए नुकसान का कारण पास की खदानों से निर्माण सामग्री ले जाने वाले अत्यधिक भार से लदे वाहनों की लगातार आवाजाही को बताया गया है।

पीएमजीएसवाई विभाग ने पिछले साल सड़क की खराब हालत को लेकर लगातार जन मांग और बार-बार हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद लगभग छह किलोमीटर लंबी आज़ाद गंज-द्रंगबल सड़क को पक्का करने का काम शुरू किया था। हालांकि, काम शुरू होने के महज एक साल के भीतर ही द्रंगबल क्षेत्र में सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे स्थानीय निवासियों ने कड़ी आलोचना की।

सड़क की क्षति का गंभीर संज्ञान लेते हुए, बारामूला के विधायक जावेद हसन बेग ने पीएमजीएसवाई अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हिस्सों की तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया और निर्माण कार्य पूरा होने के तुरंत बाद हुई क्षति के कारणों पर रिपोर्ट मांगी।

पीएमजीएसवाई बारामूला के कार्यकारी अभियंता द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, पीएमजीएसवाई कोर नेटवर्क कार्यक्रम के तहत यह सड़क ग्राम सड़क (वीआर) श्रेणी में आती है और इसे कम यातायात के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिस पर अधिकतम भार 8.75 टन है।

इस डिज़ाइन विनिर्देश के विपरीत, क्षेत्र में कई खदान स्थलों की उपस्थिति के कारण, 25 टन तक का भार ढोने वाले वाहन, जो निर्धारित क्षमता से लगभग तीन गुना अधिक है, अक्सर सड़क पर चल रहे हैं, रिपोर्ट में कहा गया है। यह अत्यधिक भार सड़क की डिज़ाइन की गई वाहन क्षमता से कहीं अधिक है और परिणामस्वरूप सड़क की सतह को नुकसान पहुंचा रहा है।

रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि खदानों से आने वाले वाहनों का अत्यधिक भार सड़क की खराब स्थिति का मुख्य कारण है। विधायक के 13 जनवरी, 2026 के पत्र के जवाब में जारी की गई इस रिपोर्ट में आश्वासन दिया गया है कि सड़क पर भविष्य में होने वाली किसी भी क्षति को आवश्यकतानुसार ठीक किया जाएगा।

कार्यकारी अभियंता ने सूचित किया कि निर्माण एजेंसी को क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं और प्रभावित हिस्सों के लिए भुगतान तब तक रोक दिया गया है जब तक संतोषजनक मरम्मत सुनिश्चित नहीं हो जाती।।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151215

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com