LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 460
कांगड़ा बैंक के रिटायर एजीएम की शिकायत पर आठ अधिकारियों पर मामला दर्ज हुआ है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी) से उपमहाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त केसी भारद्वाज की शिकायत पर बैंक के वरिष्ठ अधिकारी व सात अन्य पर अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के तहत पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है। भारद्वाज ने चार पन्नों की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भेजी थी।
धर्मशाला थाने को शिकायत 17 जनवरी को प्राप्त हुई और 19 को एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
मानसिक पीड़ा व उत्पीड़न का आरोप
शिकायत में बैंक प्रशासक विनोद कुमार और अन्य अधिकारियों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में प्रशासक प्रबंध निदेशक को गुमराह करने, झूठी जानकारी देकर मानसिक पीड़ा व उत्पीड़न करने तथा आर्थिक हानि पहुंचाने का आरोप लगाया है।
शिकायत में प्रशासक प्रबंध निदेशक को बैंक में सेवाकाल में बाधा डालने, वित्तीय क्षति पहुंचाने, सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और शिकायतकर्ता को परेशान करने के लिए वैध शक्ति का दुरुपयोग करने के लिए उकसाने का आरोप है।
शिकायत में इन अधिकारियों के नाम
शिकायतकर्ता ने बैंक के प्रशासक, महाप्रबंधक, पूर्व महाप्रबंधक, बैंक के जनरल मैनेजर, पूर्व एजीएम, वरिष्ठ प्रबंधक ग्रेड एक स्थापना अनुभाग व स्थापना अनुभाग में तैनात द्वितीय श्रेणी अधिकारी के कथित उत्पीड़न की शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी थी।
चैतड़ू से हैं सेवानिवृत्त उपमहाप्रबंधक
शिकायतकर्ता केसी भारद्वाज बैंक से उपमहाप्रबंधक के पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए हैं और वह धर्मशाला तहसील के तहत चैतडू गांव के निवासी हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार इन अधिकारियों के उदासीन रवैये के कारण उन्हें बैंक सेवा से 20 दिसंबर, 2025 को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद 30 दिसंबर को आधिकारिक कर्तव्यों पर पुनः कार्यभार ग्रहण करने के आदेश न्यायालय ने दिए थे।
शिकायतकर्ता के अनुसार सेवा के नियमितीकरण के बावजूद प्रशासक के मौखिक निर्देशों के तहत स्थापना अनुभाग के अधिकारियों ने आज तक उनका वेतन जारी नहीं किया है। इसी तरह बैंक ने अभी तक सेवानिवृत्ति की कोई भी राशि जारी नहीं की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीर बहादुर ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिलासपुर में दिल्ली की पुरानी गाड़ियों के पंजीकरण का फर्जीवाड़ा, VIP नंबर आवंटन में भी लाखों का खेल; एक कर्मी गिरफ्तार |
|