search
 Forgot password?
 Register now
search

सिर्फ आंखों की समस्या नहीं है दो-दो चीजें दिखना! ब्रेन ट्यूमर या स्ट्रोक की हो सकती है आहट, 7 लक्षण जान लें

Chikheang 1 hour(s) ago views 184
  

न्यूरोलॉजिकल लक्षण: स्ट्रोक, अल्जाइमर और ब्रेन ट्यूमर के 7 चेतावनी संकेत (Picture Credit- Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शरीर के अंदर कोई गड़बड़ी होने पर हमारा शरीर पहले ही संकेत देना शुरू कर देता है। ऐसे ही कुछ संकेत न्यूरोलॉजी यानी तंत्रिका तंत्र से जुड़ी बीमारियां होने पर भी नजर आते हैं। हालांकि, यह संकेत सिर्फ सिरदर्द या चक्कर आने तक सीमित नहीं हैं।  

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ संकेतों के बारे में बताएंगे, जो स्ट्रोक, अल्जाइमर, पार्किंसंस, नींद की समस्याएं और नसों की कमजोरी जैसी कई गंभीर स्थितियों के लक्षण हो सकते हैं। अक्सर लोग इन संकेतों को थकान या बढ़ती उम्र का असर मानकर टाल देते हैं, जो बाद में जानलेवा साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसे 7 लक्षणों के बारे में, जिन पर तुरंत ध्यान देना चाहिए:
धुंधला या दो-दो चीजें दिखना (Double Vision)

अगर आपको एक आंख से अचानक धुंधला या दो-दो चीजें दिखाई दे रही हैं, तो इसे आंखों की समस्या समझने की गलती न करें। यह दिमाग से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। यह मल्टीपल स्केलेरोसिस, ब्रेन ट्यूमर या स्ट्रोक की शुरुआत हो सकती है। इसलिए इसे इग्नोर किए बिना तुरंत इमरजेंसी में दिखाएं।
हाथ या पैर में कमजोरी

क्या आपको अचानक ही चाय या कॉफी का कप उठाने में कमजोरी महसूस होती है या हाथ कांपते हैं। क्या चलते समय आपका पैर घिसट रहा है? अगर हां, तो यह  स्ट्रोक या ब्रेन इन्फेक्शन का लक्षण हो सकता है। लोग अक्सर इसे \“नस दबना\“ समझ लेते हैं, लेकिन हाथ या पैर में बिना वजह कमजोरी महसूस होना आम नहीं है।
ब्लैंक आउट होना (Blanking Out)

अगर आपके साथ ही ऐसा होता है कि किसी से बात करते समय अचानक आप चुप हो जाते हैं और कुछ सेकंड के लिए सबकुछ गायब-सा हो जाता है, तो इसे अनदेखा बिल्कुल न करें। ऐसा ध्यान भटकने के कारण नहीं होता, बल्कि यह \“टेम्पोरल लोब सीजर्स\“ (दिमागी दौरे) का संकेत हो सकता है।
जुबान लड़खड़ाना या बोलने में दिक्कत

बोलते-बोलते अचानक जुबान लड़खड़ा जाना या बोलने दिक्कत को आम समझने की भूल आपकी जान पर भारी कर सकती है। बोलते समय शब्द साफ न निकलना या दूसरों की बात समझने में मुश्किल होने पर सोने की गलती न करें। बिना देरी किए तुरंत अस्पताल जाएं।
एक्सरसाइज या मेहनत के दौरान तेज सिरदर्द

रोज की भागदौड़ और थकान की वजह से सिरदर्द होना आम है और शायद इसलिए लोग इसे कई बार हल्के में लेते हैं, जो बाद जानलेवा साबित हो सकता है। अगर आपको फिजिकल एक्टिविटी (एक्सरसाइज, दौड़ना आदि) करते समय अचानक बहुत तेज सिरदर्द हो रहा है, तो सावधान हो जाएं। अगर यह दर्द धीरे-धीरे नहीं बल्कि एकदम से होता है, तो यह ब्रेन में ब्लीडिंग या स्ट्रोक का इशारा हो सकता है।
पैरों और उंगलियों का सुन्न पड़ना

हाथ-पैर में झुनझुनी होना आम होता है और यह शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी के कारण भी होता है। हालांकि, लगातार ऐसा होने पर इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें। यह डायबिटीज, नसों के डैमेज होने या इम्यून सिस्टम की गड़बड़ी का संकेत हो सकता है।
बार-बार \“देजा वू\“ (Deja vu) होना

कभी-कभी ऐसा लगता है कि जैसे जो कुछ अभी हो रहा है, वह पहले ही हो चुका है। आम तौर पर ऐसा लगना सामान्य है, लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो सावधान हो जाएं। डॉक्टर्स का मानना है कि यह मिर्गी या दिमागी दौरे (Seizures) का एक वार्निंग साइन हो सकता है।

यह भी पढ़ें- सर्दी में पैरों की उंगलियां पड़ रही हैं काली या हो रही झनझनाहट? तो हो जाएं सावधान, हो सकती है गंभीर समस्या

यह भी पढ़ें- सिर्फ बुढ़ापा नहीं! शरीर में इस विटामिन की कमी से भी कांपने लगते हैं हाथ, क्या आप जानते हैं?
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155462

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com