जम्मू प्रांत में भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए।
जागरण संवाददाता, जम्मू। किश्तवाड़ के छात्रू के सिंहपोरा क्षेत्र में जारी आपरेशन के दौरान आतंकियों की गोलीबारी में एक पैरा कमांडो बलिदान हो गए और सात अन्य जवान घायल हो गए थे।इस घटना के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से बस स्टैंड त्रिकुटा परिसर के पास पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा फूंका और जमकर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की।
प्रदर्शन का नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने की। प्रदर्शनकारियों को को संबोधित करते हुए राकेश बजरंगी ने कहा इस अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में हवलदार गजेंद्र सिंह वीरगति को प्राप्त हुए जबकि आठ अन्य जवान घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को लगभग 12,000 फीट की ऊंचाई पर आतंकवादियों द्वारा बनाया गया एक हाइड आउट मिला। जहां भारी मात्रा में खाद्य सामग्री बरामद की गई। इसमें आटा, चावल, दाल, देसी घी, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, मैगी और बिस्कुट शामिल थे। इससे स्पष्ट होता है कि आतंकवादी लंबे समय तक रुकने की तैयारी के साथ आए थे।
राकेश बजरंगी ने आरोप लगाया कि बिना स्थानीय सहयोग के आतंकवादी इस तरह की गतिविधियां नहीं कर सकते। इतनी ऊंचाई पर बड़ी मात्रा में सामग्री का पहुंचना स्थानीय स्तर पर मिली मदद की ओर इशारा करता है।उन्होंने ऐसे लोगों को देशद्रोही बताते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की कि जिस तरह कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। उसी तरह जम्मू प्रांत में भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाए। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाने की घटनाओं पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध आपरेशन संतूर शीघ्र शुरू करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन में राहुल, जतिन, अभिरुद्ध, दिव्यांशु, राजू, राजा, विकास, अंकू, मन्नू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। |