काम के बीच तनाव कम करने के लिए लंच टाइम में सहयोगी कर्मचारियों के साथ लूडो खेलते आरटीओ संदीप सैनी। जागरण
अंकुर अग्रवाल, जागरण देहरादून। लगातार बढ़ते काम के दबाव से सरकारी दफ्तरों में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से मानसिक तनाव की बात सामने आती रही है।
देहरादून के संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में इस प्रकार के तनाव को कम करने के साथ ही कार्यस्थल को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के उद्देश्य से नई पहल शुरू की गई है।
लंच टाइम में अब अधिकारी और कर्मचारी आधे घंटे तक लूडो खेलकर तनाव दूर कर स्वयं को तरोताजा कर रहे हैं। आरटीओ संदीप सैनी की ओर से शुरू किए गए इस प्रयास से कार्यस्थल पर सामंजस्य और टीम भावना की मजबूती का मार्ग प्रशस्त किया है।
संभागीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, टैक्स, चालान और अन्य सेवाओं को लेकर रोजाना भीड़ रहती है। ऐसे में मानसिक थकान कर्मचारियों की कार्यक्षमता को प्रभावित करती है।
लंच टाइम में खेल का यह छोटा-सा प्रयास कर्मचारियों को तरोताजा कर रहा है, जिसका असर कामकाज में भी दिखने लगा है।
कर्मचारियों का कहना है कि खेल के बाद वह खुद को अधिक ऊर्जावान और सकारात्मक महसूस करते हैं। चिड़चिड़ापन कम हुआ है और आमजन से व्यवहार में भी सुधार आया है। वरिष्ठ और कनिष्ठ कर्मचारियों के बीच की दूरी भी घट रही है।
लूडो के साथ पिकल बाल भी दूर करेगा तनाव
आरटीओ कार्यालय में कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य के साथ शारीरिक फिटनेस पर भी ध्यान देने की तैयारी है। लूडो के बाद अगला कदम पिकल बाल कोर्ट तैयार करने का है।
जल्द ही कार्यालय परिसर में पिकल बाल खेलने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि कर्मचारी लंच टाइम या कार्यालय समय के बाद खेल के माध्यम से व्यायाम भी कर सकें। इससे न केवल तनाव कम होगा, बल्कि फिटनेस, टीमवर्क और अनुशासन को भी बढ़ावा मिलेगा।
बेहतर प्रशासन सिर्फ नियमों से नहीं, बल्कि खुश, स्वस्थ और तनावमुक्त कर्मचारियों से संभव है। खुश और स्वस्थ कर्मचारी ही बेहतर सेवाएं दे सकते हैं। प्रशासनिक दक्षता के साथ मानवीय संवेदनाओं और मानसिक स्वास्थ्य का संतुलन भी उतना ही जरूरी है। इस पहल से दफ्तर का औपचारिक वातावरण सहज व मित्रवत बन रहा है। अधिकारी-कर्मचारी एक-दूसरे से खुलकर संवाद कर पा रहे हैं, जिससे कार्यस्थल पर सामंजस्य और टीम भावना मजबूत हो रही है। यह पहल कार्यसंस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम मार्ग साबित होगी।
- संदीप सैनी, आरटीओ (प्रशासन)
यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा का डर होगा छूमंतर! मनोवैज्ञानिकों ने बताया तनाव दूर करने का सीक्रेट फॉर्मूला |
|