search
 Forgot password?
 Register now
search

PM मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा

LHC0088 Yesterday 23:01 views 477
India-Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (22 जनवरी) को ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा से बातचीत की। चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया कि \“ग्लोबल साउथ\“ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए घनिष्ठ सहयोग आवश्यक है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत में ब्राजील के राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। \“ग्लोबल साउथ\“ से मतलब विकासशील और अल्प विकसित देशों का एक समूह है।



पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति लूला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने वाली है।“



उन्होंने आगे कहा, “ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा घनिष्ठ सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं जल्द ही, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं।“ ब्राजील के राष्ट्रपति लूला अगले महीने फरवरी में राजकीय यात्रा पर भारत आएंगे।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mumbai-digital-arrest-scammers-take-rs-4-crore-from-man-he-returned-one-crore-of-it-in-navi-mumbai-article-2348106.html]Digital arrest: एक फोन कॉल और खाते से उड़ गए ₹4.38 करोड़! फिर ₹1.02 करोड़ आ गए वापस, मुंबई में \“डिजिटल अरेस्ट\“ का अनोखा मामला
अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 11:24 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/odisha-a-priest-was-brutally-beaten-and-forced-to-drink-drain-water-article-2348057.html]Odisha: एक पादरी को बेरहमी से पीटा, नाली का पानी पीने के लिए किया मजबूर!
अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 9:00 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-pollution-air-quality-improves-in-ncr-grap-3-restrictions-lifted-ban-removed-on-these-activities-article-2348039.html]Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में सुधार, GRAP-3 की पाबंदियां खत्म, इन चीजों से हटा बैन
अपडेटेड Jan 22, 2026 पर 8:57 PM

फरवरी 2026 में राष्ट्रपति लूला की भारत यात्रा की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। इसे दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों में एक अहम पड़ाव मान रहे हैं। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब दोनों देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए सबसे ऊंचे टैरिफ का सामना कर रहे हैं।



पिछले साल भी लूला दा सिल्वा ने पीएम मोदी को फोन किया था। इस दौरान एकतरफा टैरिफ लगाने पर चर्चा की थी। लूला ने एक X पोस्ट में कहा कि दोनों नेताओं ने अगले साल की शुरुआत में भारत में ब्राजील की राजकीय यात्रा के बारे में बात की। साथ ही 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर से अधिक करने के लक्ष्य को भी याद किया। PM मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पक्ष अपनी पार्टनरशिप को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।



पीएम मोदी-लूला की फोन कॉल नई दिल्ली और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रहे टैरिफ तनाव के बीच हुई है। लूला ने पिछले अगस्त में पुष्टि की थी कि 2026 की शुरुआत में भारत का राजकीय दौरा होगा। उन्होंने पहले न्यूज एजेंसी \“रॉयटर्स\“ को बताया था कि वह ट्रंप द्वारा लगाए गए टैक्स से निपटने के लिए BRICS देशों के समूह के बीच बातचीत शुरू करेंगे।



ट्रंप ने गुरुवार को भारत के साथ एक अच्छे व्यापार समझौते पर भरोसा जताया। उन्होंने मनीकंट्रोल के एक सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को \“शानदार नेता\“ और \“महान दोस्त\“ कहा। ट्रंप ने यह बात स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अपने संबोधन के दौरान कही।



ये भी पढ़ें- Trump on Trade Deal: ट्रंप ने भारत से ट्रेड डील पर कही बड़ी बात, शेयर बाजार में दिख सकती है हलचल



मनीकंट्रोल के एक पत्रकार द्वारा भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर पूछे गए सवाल के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे आपके प्रधानमंत्री (मोदी) के लिए बहुत सम्मान है। वह एक शानदार इंसान और मेरे दोस्त हैं। हमारा एक अच्छा समझौता होने वाला है।“



Glad to speak with President Lula. We reviewed the strong momentum in the India-Brazil Strategic Partnership, which is poised to scale new heights in the year ahead. Our close cooperation is vital for advancing the shared interests of the Global South. I look forward to welcoming… — Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2026
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154284

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com