सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी जागरण डोईवाला। साइबर ठगों अब विवाह सीजन में लोगों की जेब खाली करने का नया पैंतरा आजमा रहे हैं। वह शादी के कार्ड का लिंक भेज कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
ऐसा ही मामला लिस्ट्राबाद रानीपोखरी में सामने आया है। साइबर ठगों ने क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल में शादी के कार्ड भेजना का एपीके लिंक भेजा।
जैसे ही उक्त व्यक्ति ने लिंक खोला तो मोबाइल हैक हो गया और उसके खातों से एक लाख 95 हजार 493 रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष विकेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि लिस्ट्राबाद रानीपोखरी निवासी अरुण रावत ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी।
जिसमें बताया कि सात जनवरी को शाम सात बजे एक अनजान नंबर से उसके वाट्सएप पर एक शादी का निमंत्रण कार्ड का एपिके लिंक आया। जिसे उसने खोल दिया। उसके बाद उसका फोन हैक हो गया।
साइबर ठगों ने उसके उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के खाते से पांच बार और पंजाब नेशनल बैंक के खाते से तीन बार में कुल 1 लाख 95 हजार 493 रुपये निकाल लिए।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीके अंजाम दे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वह सतर्क रहे अंजान नंबर से आया कोई भी लिंक ओपन ना करें। सतर्कता से ही बचाव किया जा सकता है।
साइबर ठगी से कैसे बचें
- साइबर ठगी से बचने के लिए किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
- ओटीपी , बैंक डिटेल्स, केवाई जैसी जानकारी शेयर न करें
- मजबूत और अलग पासवर्ड (टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ) इस्तेमाल करें
- साफ्टवेयर अपडेटेड रखें और संदिग्ध काल/मैसेज आते ही काट दें
- 1930 हेल्पलाइन या https://cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
यह भी पढ़ें- मेदांता अस्पताल के नाम पर किडनी खरीद-फरोख्त का साइबर रैकेट बेनकाब, तीन करोड़ का लालच देकर कर रहे थे ठगी
यह भी पढ़ें- लखनऊ में साइबर जालसाजों ने अब 4 लोगों को बनाया शिकार, ठगे 1.11 करोड़ रुपयेे
यह भी पढ़ें- गोल्ड तस्करी-साइबर फ्रॉड मास्टरमाइंड को रक्सौल इमिग्रेशन ने दबोचा, नेपाल के रास्ते फरार होने की कोशिश विफल |
|