Uttarakhand Weather Today सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Ka Mausam लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को कुछ जिलों में बारिश व बर्फबारी होने की उम्मीद जगी है।
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
इसके साथ ही अन्य जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाएं चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया है।
राज्य के पर्वतीय जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा व बर्फबारी (2300 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) होने की संभावना है। हरिद्वार एवं उधमसिंह नगर जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
शुक्रवार को बारिश होती है तो इससे आमजन व किसान भी राहत की सांस लेंगे। मौसम की बेरुखी के चलते किसानों की फसलें खराब हो गई हैं, वहीं जनवरी माह में ही जगह-जगह जंगल धधक रहे हैं।
बारिश न होने के कारण कई तरह की बीमारियां भी पनप रही हैं। पहली बार ऊंचाई वाले क्षेत्र भी बर्फविहीन हैं और बारिश व बर्फबारी का बेसबरी से इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Today: कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, तीन दिन हल्की बारिश का अनुमान
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: दिन में तप रहा मैदान, रात के समय ठंड जारी; इस दिन से बढ़ सकती है सर्दी
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में IMD का बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, शासन सतर्क; अधिकारियों के लिए जारी हुए निर्देश |
|