search
 Forgot password?
 Register now
search

वसंत पंचमी हरिद्वार में तड़के से जारी गंगा स्नान, दबाव बढ़ने पर लागू होगा डायवर्जन

cy520520 5 hour(s) ago views 231
  

सामान्य दिनों की तरह ही लोग स्नान करते नजर आए। जागरण  



जागरण संवाददाता, हरिद्वार। वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर लोगों ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान किया। भले ही अन्य स्नान पर्व की तरह वसंत पंचमी स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ अपेक्षित नहीं दिखी। सामान्य दिनों की तरह ही लोग स्नान करते नजर आए।

वसंत पंचमी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में यातायात दबाव कम रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। जैसे ही यातायात का दबाव बढ़ेगा, यह प्लान चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, ताकि स्नानार्थियों और स्थानीय निवासियों को अनावश्यक परेशानी न हो। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश गुरुवार रात 12 बजे से लेकर स्नान पर्व की समाप्ति तक पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि चंडी चौक पर अधिक भीड़ होने की स्थिति में 4.2 डायवर्जन से वन-वे व्यवस्था लागू की जाएगी। सामान्य यातायात का दबाव बढ़ने पर गुरुकुल कांगड़ी सर्विस लेन से वाहनों को सिंहद्वार होते हुए शंकराचार्य चौक की ओर भेजा जाएगा, जिससे शहर में वाहनों की गति नियंत्रित रहे। टोल प्लाजा पर एक्जिट का दबाव बढ़ने पर नहर पटरी का इस्तेमाल कराया जाएगा। इसके अलावा देहरादून और ऋषिकेश जाने वाली प्राइवेट बसों को जरूरत पड़ने पर मोहंड मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर व पंजाब से आने वाले स्नानार्थियों के वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। इनके लिए अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों को लक्सर और फेरूपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आने वाले वाहनों का दबाव अधिक होने पर सहारनपुर, भगवानपुर, लक्सर, जगजीतपुर मार्ग से डायवर्जन किया जाएगा और बैरागी कैंप में पार्किंग कराई जाएगी। वहीं दिल्ली-मेरठ से नजीबाबाद जाने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, लक्सर, बालावाली होकर जाएंगे।

मुरादाबाद और नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी होते हुए चंडी चौक पहुंचेंगे और दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू में पार्क होंगे। बड़े वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर और नीलधारा में पार्क कराया जाएगा। देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नेपाली फार्म और रायवाला होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। इनके लिए लालजीवाला, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में पार्किंग तय की गई है। वहीं चारधाम से मेरठ-दिल्ली जाने वाले वाहन चंडी चौक से नेशनल हाइवे के जरिए निकलेंगे।

ऑटो और विक्रम पर भी नियंत्रण
वसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान ऑटो और विक्रम वाहनों पर भी सख्त नियंत्रण रहेगा। ट्रैफिक बढ़ने पर देहरादून, ऋषिकेश और रायवाला की ओर से आने वाले ऑटो-विक्रम को जयराम मोड़ तक ही आने दिया जाएगा। ज्वालापुर, बीएचईएल और कनखल की ओर जाने वाले ऑटो-विक्रम के लिए अलग-अलग डायवर्जन रूट तय किए गए हैं। ललताराै पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि तय रूट और पार्किंग का पालन करें, ताकि स्नान पर्व शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-मेरठ से आने वाले वाहनों को देना होगा Green Cess, हरिद्वार व चिड़ियापुर में लगेंगे एएनपीआर कैमरे

यह भी पढ़ें- हरिद्वार में और तेज हुई गैर-हिंदू प्रवेश प्रतिबंध की मांग, 25 जनवरी को परिवार संग पहुंचेंगे तीर्थ पुरोहित
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152144

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com