LHC0088 • 6 hour(s) ago • views 564
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। काल सेंटर की आड़ में ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान छह युवकों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह किराए के मकान में छह माह से चल रहा था जहां 10 से 15 युवक-युवतियां काम करते थे। ये लोग यूएस समेत अन्य देशों के लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर कॉल कर ठगी करते थे।
पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना में करीमनगर में किराए पर कमरा लिया था। हिरासत में लिए गए युवक लखनऊ, गोरखपुर और आसपास के जिलों के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपितों में एक ऐसा युवक भी है, जिसे एक वर्ष पहले लखनऊ में जालसाजी के मामले में जेल भेजा जा चुका है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने कॉलिंग में इस्तेमाल किए जा रहे लैपटाप और मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए हैं। काल डाटा, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और इंटरनेशनल कॉलिंग के तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है।
पुलिस यह भी खंगाल रही है कि काल सेंटर चलाने का कोई लाइसेंस था या नहीं। एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों से गहन पूछताछ की जा रही है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है। मकान मालिक से भी पूछताछ की जा रही है कि उसे गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं। जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में प्रेमजाल में फंसी युवती प्रेमी संग फरार, जेवर और एटीएम से निकाले 50 हजार
चार माह पहले भी पकड़ा गया था गिरोह
चार माह पहले खजांची चौराहे के पास चल रहे एक फर्जी काल सेंटर का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। उस समय आनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। पीड़ितों से एप के जरिए रुपये जमा कराए जाते थे और रकम को म्यूल खातों में ट्रांसफर कराया जाता था, ताकि असली ठगों तक पैसा पहुंचाया जा सके।
उस मामले में गुलरिहा पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में सामने आया था कि यह नेटवर्क संगठित तरीके से युवाओं के खातों का दुरुपयोग कर ठगी की रकम इधर-उधर करता था। |
|