प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण आगरा। बाह में घर में खड़ी डेरी संचालक की एक्सयूवी-500 कार का तमिलनाडु के टोल प्लाजा पर फास्टैग से कैश कट गया। मोबाइल पर मिले इस संदेश को देख डेरी संचालक के होश उड़ गए।
उन्होंने थाना जैतपुर में तहरीर देकर साइबर ठगी की शिकायत की। बताया कि कार कई दिन से घर पर खड़ी है। वे कहीं गए भी नहीं, फिर उनके फास्टैग से कैश कैसे काटा जा सकता है, वो भी सुदूर क्षेत्र के टोल प्लाजा पर।
जैतपुर के गांव पहाड़पुरा निवासी निपुण तिवारी डेरी संचालक हैं। थाने में शिकायत कर उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह वह घर पर ही थे, तभी 10:39 बजे मोबाइल पर संदेश प्राप्त हुआ। देखने पर पता चला कि उनके फास्टैग से 190 रुपये कट गए हैं।
फास्टैग से सुबह 10:30:07 बजे पुदुर टोल प्लाजा, तमिलनाडु पर कैश कटा। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि उनकी गाड़ी घर पर खड़ी है, फिर भी तमिलनाडु टोल प्लाजा से उनका फास्टैग हैक कैसे किया जा सकता है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि एसआइ प्रवेश कुमार को इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- हल्के में न लें ये नया ट्रैफिक रूल...एक साल में सिर्फ 5 चालान और ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएगा सस्पेंड |