search
 Forgot password?
 Register now
search

चार्जर के बाद अब स्मार्टफोन के साथ नहीं मिलेगा USB केबल, इस कंपनी ने शुरू किया नया खेल

LHC0088 2025-10-8 21:20:43 views 1280
  चार्जर के बाद अब बॉक्स से गायब होगी USB केबल!





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक दौर था जब मोबाइल फोन के बॉक्स में आपको ईयरफोन, केबल और चार्जर भी मिलता था। धीरे-धीरे कंपनियों ने सबसे पहले फोन के बॉक्स से ईयरफोन हटाए और फिर स्मार्टफोन कंपनियों ने फोन के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है। हालांकि, कुछ देशों में सरकारी की सख्ती के चलते स्मार्टफोन कंपनियों बॉक्स के साथ चार्जर देती हैं। अब खबर सामने आ रही हैं कि चार्जर के बाद स्मार्टफोन कंपनियां बॉक्स से चार्जिंग केबल हटाने की प्लानिंग कर रही हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


बॉक्स में नहीं मिलेगा USB केबल

कार्बन फुट प्रिंट कम करने के नाम पर स्मार्टफोन कंपनियों ने फोन के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है। अब एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनियां धीरे-धीरे फोन के बॉक्स से यूएसबी केबल भी हटाने की प्लानिंग कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर Linus Tech Tips नाम के यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि कुछ दिनों पहले Sony Xperia 10 VII स्मार्टफोन खरीदा था। इस फोन के बॉक्स में चार्जर के साथ-साथ केबल भी नहीं था। इस फोन के बॉक्स में डिवाइस और सिर्फ बेसिक डॉक्यूमेंट ही थे।

  The newest Sony phone doesnt include ANY charging cable anymore.

byu/Brick_Fish inLinusTechTips



यह संभवत: हिंट हो सकता है कि आगे चलकर स्मार्टफोन कंपनियां फोन के बॉक्स से चार्जर हटा सकती हैं। यहां यह बात भी ध्यान में रखने वाली है कि सोनी भले ही बड़ी कंपनी हो, लेकिन स्मार्टफोन मार्केट में उसकी ज्यादा हिस्सेदारी नहीं है। सोनी कुछ ही देशों में स्मार्टफोन बेचती है। संभव है यह स्मार्टफोन कंपनियों के लिए नया ट्रेंड हो सकता है। आने वाले सालों में स्मार्टफोन कंपनियां फोन के बॉक्स से चार्जर हटा सकती हैं।


एपल ने शुरू किया ट्रेंड

Apple ने स्मार्टफोन के साथ चार्जर न देने का ट्रेंड शुरू किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने टैबलेट AirPods 4 और AirPods Pro 3 के साथ यूएसबी केबल देना बंद कर दिया है। यह भले ही इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को कम करने में मदद कर सकता है लेकिन कुछ केस में इससे ई-वेस्ट की समस्या बढ़ रही है। बहुत से कस्टमर ऑनलाइन रेटिंग चेक करते हुए थर्ड पार्टी चार्जर या केबल खरीद लेते हैं। आमतौर पर इनकी ड्यूरेबिलिटी और क्वालिटी कुछ खास नहीं होती है। ये ऑरिजनल के मुकाबले जल्द खराब हो कर ई-वेस्ट में बदल जाते हैं।



यह भी पढ़ें- सावधान! iPhone को 100 प्रतिशत चार्ज करना पड़ेगा भारी, कैसे करें बैटरी की हिफाजत?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com