सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। शहर के नकछेद टोला निवासी मोहम्मद शमीम अहमद का पहले अकाउंट हैक किया फिर उनका रिश्तेदार बनकर उनके खाता से चार लाख 80 हजार नकदी उड़ा लिया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आवेदन में कहा गया है कि साइबर बदमाशों ने पहले उनके रिश्तेदार साले के बेटे का अकाउंट हैक किया। उसपर उसकी तस्वीर लगाई। फिर समीर से बातचीत करना शुरू किया। अपने जाल में फंसाकर उनके खाता से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली।
पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनके साला का बेटा अमेरिका में रहता है। साइबर बदमाशों ने उनका खाता हैक कर चार लाख 80 हजार जमा किया। वहीं उन्हें चार खाता भी उपलब्ध कराया गया।
साइबर बदमाशों ने एक नंबर दिया व उसमें भी पैसा डालने को कहा। नगर थाना के पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
स्टेशन मास्टर हुए साइबर ठगी के शिकार
शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी स्टेशन मास्टर के बैंक खाता से साइबर बदमाशों ने एक लाख 43 हजार रुपये की ठगी कर ली है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर ने साइबर थाना में आवेदन देकर कहा कि साइबर बदमाशों ने उनके खाता से उक्त लाख 43 हजार का नकदी उड़ा लिया है।
पुलिस को बताया है कि उनका खाता स्टेट बैंक में है। पहले उनके खाता से 50 हजार नकदी निकाला। राशि निकलने का मैसेज आते ही उन्होंने कस्टमर केयर में शिकायत की। साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक अभिनव परासर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी जाएगी। |
|