मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाते कोतवाल रामसाजन नगर व पुलिस कर्मी
जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गुरुवार की सुबह मुठभेड़ में पकड़ लिया। इस दौरान कस्बे के पठान टोली निवासी अरमान कुरैशी दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
दूसरा बदमाश कस्बा के ही सुभान टोली निवासी दिलनवाज उर्फ शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 2 तमंचा.व 2 खोखा व 1 कारतूस और 15 हजार रुपये मिले। घायल बदमाश को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कोतवाली निरीक्षक रामसाजन नागर ने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर रहे थे। बदमाशों के ताजपुर व चितावनपट्टी के बीच मौजूद होने की सूचना पर पहुंचे तो भैदपुर से लहुवार रोड नहर तिराहा के पास घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर किए।
पुलिस ने भी फायरिंग की तो बदमाश अरमान कुरैशी निवासी पठान टोली कस्बा के दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे सीएचसी उपचार के लिए ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गय। वही दूसरा बदमाश कस्बा के ही सुभान टोली निवासी दिलनवाज उर्फ शाहरुख भी पकड़ा गया।
अरमान कुरैशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 12 मुकदमे
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश अरमान कुरैशी के खिलाफ स्थानीय कोतवाली, सुहवल ,नगसर हाल्ट में आर्म्स एक्ट, पॉक्सो, पशु क्रूरता, गैंग एक्ट, मारपीट का मुकदमा दर्ज है। बिहार के कैमूर जनपद के रामगढ़ थाना में भी मुकदमा दर्ज है। वही दिलनवाज उर्फ शाहरुख के खिलाफ भी कोतवाली में एक लूट का मुकदमा दर्ज है।
बदमाशों ने इलाज को जा रहे भाई-बहन से लूटा था बैग
कस्बा निवासी प्रकाशवीर ने कोतवाली में बुधवार को तहरीर देकर बताया था कि 20 जनवरी को 11 बजे मैं अपनी बहन स्नेहलता को इलाज के लिए बाइक से लेकर गाजीपुर जा रहा था। ताजपुर व चितावनपट्टी के बीच में बिना नंबर की बाइक पर मुंह बांधे तीन युवक दिखे।
बाइक सवार युवक बगल में बाइक सटाकर मेरे कंधे में टंगा बैग को झपटकर लेकर भाग निकले थे। तीनों बदमाश गाजीपुर की तरफ तेजी से भाग गए । शोर मचाने पर राहगीरों के पीछा करने पर बदमाश पकड़ में नहीं आए।
बैग में लगभग बीस हजार रुपये, मोटरसाइकिल के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड व तीन नोट बुक था। मकान के दो शटर की चाभी व एक छोटा चाभी, एक जोड़ी चांदी का पुराना पायल व 9 बिछिया था।
यह भी पढ़ें- बागपत में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव और फायरिंग, गली में खड़े 10 साल के मासूम को लगी गोली |
|