Chikheang • The day before yesterday 14:57 • views 535
तस्वीर एआई जनरेटेड है।
संवाद सूत्र, बाराबंकी। दांत की आरसीटी प्रक्रिया के दौरान चिकित्सक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। चिकित्सक ने सिरिंज का छोटा हिस्सा मसाले के साथ कैप लगाकर पैक कर दिया। एक्सरे जांच में यह मामला सामने आया।
सफेदाबाद स्थित एक निजी डेंटल कालेज में लखनऊ के जग्गौर निवासी कुमार करन श्रीवास्तव ने लगभग एक साल पहले अपने दांत का इलाज कराया था। दांत में कैविटी होने पर आरसीटी (रूट कैनाल ट्रीटमेंट) कर मसाला भरा और ऊपर से कैप लगा दिया गया। छह माह बाद दांत में दर्द हाेने पर मरीज ने एक्सरे कराया।
20 जनवरी को कराए गए एक्स-रे में दांत के अंदर सिरिंज का टुकड़ा होना बताया गया। अब मरीज ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस से शिकायत की है।
सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि वह दिन भर मीटिंग में रहे, अभी शिकायत उनको नहीं मिली। दफ्तर में आई होगी तो जांच कराई जाएगी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बाराबंकी में औषधि निरीक्षक ने पुलिस के साथ मारा छापा, अवैध रूप मिले 250 कोडीनयुक्त सीरप; तीन मेडिकल स्टोर कराए बंद |
|