cy520520 • The day before yesterday 15:27 • views 424
संवाद सूत्र, कौआकोल(नवादा)। कौआकोल थाना क्षेत्र के हाईस्कूल रोड से कपसिया जाने वाली नाटी नदी गांधीधाम पुल के पास गुरुवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिए जाने की घटना के बाद लोग नाराज है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को घटना के विरोध में शव को सड़क पर रखकर घंटों विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने कौआकोल-रोह एवं कौआकोल-पकरीबरावां दोनों मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात सेवा भी बाधित कर दिया। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि गुरुवार की देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में हुए विवाद में जोगाचक गांव निवासी बिनोद यादव के 22 वर्षीय पुत्र अजित कुमार को बदमाशों ने गोली मार दिया।
जबकि उसके छोटे भाई रोहित कुमार को भी बदमाशों ने मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों एवं स्वजनों के द्वारा दोनों को कौआकोल पीएचसी लाया गया।
जहां चिकित्सकों ने अजित को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुरी तरह घायल रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। घटना की सूचना के बाद कौआकोल थानाध्यक्ष,पकरीबरावां अंचल पुलिस इंस्पेक्टर एवं एसडीपीओ राकेश कुमार भाष्कर एवं एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा कर शव को देर रात्रि पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया।
जहां शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी एवं अन्य मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया। सीओ मनीष कुमार, कौआकोल थाना के पुलिस अधिकारी, जिला पार्षद अजित यादव, समाजसेवी विकास सम्राट आदि के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया।
सीओ द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए नगद राशि मृतक के परिवार को देने तथा पुलिस द्वारा हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान एवं उनकी गिरफ्तारी हो जाने की सूचना के बाद सड़क जाम हटाया जा सका।
वहीं घटना को लेकर नवादा एसपी अभिनव धीमान ने भी गुरुवार की रात्रि ही कौआकोल पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार घटना के बाद पुलिस हर विन्दु से जांच में जुट गई है। मृतक के भाई की निशानदेही व फर्दब्यान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान हो गई है तथा उनकी गिरफ्तारी में भी पुलिस जुटी हुई है।
जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। |
|