LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 738
प्रशांत वीर को लगी चोट।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत मार्च महीने के अंत में हो सकती है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने लीग के 19वें सीजन का शेड्यूल जारी नहीं किया है। आईपीएल 2026 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी ने जमकर खरीदारी की थी और अपने स्क्वॉड को मजबूती दी थी। ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर की चांदी हुई थी।
चेन्नई की टेंशन बढ़ी
चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑक्शन में उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब प्रशांत वीर ने चेन्नई की टेंशन बढ़ा दी है। रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रशांत चोटिल हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में इन दिनों उत्तर प्रदेश का सामना झारखंड से हो रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन प्रशांत वीर मिड-ऑफ पर तैनात थे।
दाहिने कंधे में लगी चोट
झारखंड के शिखर मोहन ने उनकी ओर एक शॉट लगाया, जिसे रोकने के प्रयास में प्रशांत ने अपने दाईं ओर डाइव लगाई। ऐसे में वह अपने दाहिने कंधे को चोटिल कर बैठे। प्रशांत के चोटिल होने के बाद तुरंत फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की। इसके बाद उत्तर प्रदेश के प्लेयर को मैदान से बाहर ले जाया गया।
लग सकता है समय
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशांत वीर को ग्रेड-2 शोल्डर टियर हुआ है। ऐसे में उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में 3 हफ्तों का समय लग सकता है। ऐसे में देखना है कि प्रशांत आईपीएल 2026 तक फिट हो पाते हैं या नहीं। प्रशांत के टी20 करियर नजर डालें तो उन्होंने 9 मैचों में 16.66 की औसत से 12 विकेट हासिल किए हैं। साथ ही 28 की औसत से 112 रन बनाए हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स में एक स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। रवींद्र जडेजा के जाने के बाद टीम को ऐसे ही ऑलराउंडर की तलाश थी।
यह भी पढ़ें- IPL 2026: कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताब जीतने के लिए खेला नया दांव, दिशांत याग्निक को बनाया फील्डिंग कोच
यह भी पढ़ें- IPL 2026: जयपुर और बेंगलुरु में मैचों पर सस्पेंस, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी को 27 जनवरी तक देनी होगी जानकारी |
|