बुजुर्ग की वंदे भारत ट्रेन में हुई मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में निजामुद्दीन से ग्वालियर जा रही 76 वर्षीय रामकली की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में बुजुर्ग की मौत का कारण हृदय गति का रुकना बताया जा रहा है। बुजुर्ग के बेटे को सूचित कर दिया गया है, महिला का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया जाएगा।
जांच अधिकारी सुदेश ने बताया कि रामकली अपने बेटे से मिलने गुरुग्राम गई थी। निजामुद्दीन से ग्वालियर अपने भतीजे के साथ जा रही थी। शुक्रवार दोपहर के समय पानी पीकर सीट पर बैैठी थी। बहुत देर तक जब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो भतीजे को शक हुआ। उसने बुजुर्ग को उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में राजमिस्त्री ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से चल रहा था परेशान
पोस्टमार्टम से पता चलेगा कारण
जीआरपी को सूचित किया गया और ट्रेन फरीदाबाद स्टेशन पर रोकी गई। पुलिस महिला को जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल लेकर गई। अस्पताल के डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी का मानना है कि प्रथम दृष्टि में महिला की मौत हृदय गति रुकने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में पिता बना हैवान, 50 तक गिनती नहीं लिख पाने पर चार साल की बेटी की हत्या; आरोपी गिरफ्तार |
|