हापुड़ में ठेकेदार की मनमानी PWD पर भारी, जलभराव से उखड़कर बिखर गई सड़क_deltin51

LHC0088 2025-9-29 23:06:34 views 1236
  ठेकेदार की मनमानी से पीडल्ब्लूडी की 50 लाख की सड़क उखड़ी





जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में प्राधिकरण के ठेकेदार की मनमानी पीडब्ल्यूडी पर भारी पड़ रही है। टेंडर शर्त के मुताबिक, ठेकेदार नाले का पानी पाइप से निकलवाकर दूसरी ओर नहीं डाल रहा है। इससे पुराने हाईवे पर जलभराव हो गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दो महीने से पानी भरा रहने से जहां लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं पीडब्ल्यूडी की करीब डेढ़ किमी की सड़क उखड़कर बिखर रही है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने दो बार ठेकेदार को पत्राचार किया है। उसका उत्तर तक नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार की मनमानी से पहले भी शहर विधायक को उपेक्षा का शिकार होना पड़ा था।



पुराने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर प्राधिकरण द्वारा जल निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इस नाले के निर्माण से शहर की दर्जनभर कालोनियों को जलभराव से राहत मिल सकेगी। करीब दो किमह लंबाई वाला यह नाला डेढ़ किमी शहर के अंदर आ रहा है। इसके बराबर में पुराने हाईवे की पीडब्ल्यूडी की सड़क है। इसके एक साइड में नाला बनाया जा रहा है।

वहीं, दूसरी साइड में नाला बनवाने के लिए अभी पालिका के पास पर्याप्त बजट नहीं है। बजट की व्यवस्था हो जाने पर दूसरी दिशा में भी नाला बनवाया जाएगा। इससे शहर के बड़े भाग को जलभराव से राहत मिल सकेगी।




यह है मामला

प्राधिकरण ने नाला निर्माण का टेंडर अपने पंजीकृत ठेकेदार को दिया है। प्राधिकरण के अनुसार इस नाले का टेंडर आठ करोड़ रुपये का है। वह जल निकासी की धनराशि भी जुड़ी हुई है। ठेकेदार द्वारा मानकों का पालन नहीं करने के चलते जल निकासी नहीं की जा रही है। दिन में कुछ देर के लिए पंप लगाकर पानी जरूर खींचा जा रहा है, लेकिन ज्यादातर समय पंप बंद रहता है। इससे डेढ़ महीने से हाईवे पर जलभराव की स्थिति है। लगातार पानी भरा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।kanpur-city-jagran-special,Sukhoi Parachute, Ordnance Parachute Factory Kanpur, ADRDE Agra, MiG-21 Brake Parachute, Tejas LCA Parachute, Defence Minister Rajnath Singh, Air Chief Marshal, Central Air Command, Air Force Retirement, Fighter plane, MiG 21 Retirement, MiG 21 Fighter Jet Retirement, Indian Air Force Chandigarh Event, MiG 21 Fighter Jet Last Flight, Squadron Leader Subodh Dixit Kanpur, Indian Air Force MiG-21 Retirement, MiG-21, MiG-21 Farewell Ceremony, Kanpur News, कानपुर समाचार, मिग 21, MiG 21 history,Uttar Pradesh news   




उखड़कर बिखर गई सड़क

हाईवे पर लगातार जलभराव रहने से सड़क को नुकसान हो गया है। पानी के बीच से वाहनों के निकलने के कारण सड़क उखड़कर बिखर गई है। इससे करीब डेढ़ किमी तक सड़क का पत्थर चारों ओर फैल गया है। अब नाला निर्माण के बाद ठेकेदार अपना मुनाफा लेकर बाहर निकल जाएगा। उसके बाद सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी को कराना होगा।

पीडब्ल्यूडी के अनुसार, करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है। पीडब्ल्यूडी की ओर से तीन बार पत्र भेजकर आपत्ति जताई जा चुकी है। विडंबना यह है कि प्राधिकरण की ओर से इसका संज्ञान तक नहीं लिया जा रहा है। आरोपित ठेकेदार ने न तो जल निकासी की व्यवस्था कराई है और न ही पीडब्ल्यूडी के नोटिस का उत्तर दिया है।



यह भी पढ़ें- हापुड़ में पुलिस कर्मियों से हाथापाई और वर्दी भी फाड़ी, युवक को गिरफ्तार करने गई थी टीम

प्राधिकरण के सचिव अमित कादियान का कहना है कि हमारी ओर से ठेकेदार को जलभराव नहीं होने देने को आदेशित किया गया है। यदि वह मानकों का पालन नहीं कर रहा है कि कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में ठेकेदार को कई बार काल की गई, लेकिन उन्होंने उत्तर नहीं दिया।



हमारी डेढ़ किमी की सड़क उखड़कर बिखर रही है। तीन बार प्राधिकारण को नोटिस जारी किया जा चुका है। ठेकेदार व उसके कर्मचारियों से व्यक्तिगत संपर्क भी किया गया है। वह गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस सड़क के निर्माण का खर्च ठेकेदार से लिया जाएगा। उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। - शैलेंद्र सिंह - एक्सईएन-पीडब्ल्यूडी


like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134288

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.