चिचाकी रेलवे स्टेशन।
जागरण संवाददाता, धनबाद। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत चिचाकी स्टेशन पर उर्स मेले को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव निर्धारित किया गया है। धनबाद–गया रेलखंड पर स्थित इस स्टेशन पर छह ट्रेनों (तीन जोड़ी) को दोनों दिशाओं में दो-दो मिनट का ठहराव दिया जाएगा। यह व्यवस्था गुरुवार से लागू हो गई है और 7 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 13307 धनबाद–फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस रात 10:52 से 10:54 बजे तक चिचाकी स्टेशन पर रुकेगी। वहीं, 13308 फिरोजपुर कैंट–धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस तड़के 03:07 से 03:09 बजे तक ठहराव करेगी। इसी प्रकार, 13151 कोलकाता–जम्मूतवी एक्सप्रेस शाम 6:04 से 6:06 बजे तक तथा 13152 जम्मूतवी–कोलकाता एक्सप्रेस सुबह 08:44 से 08:46 बजे तक स्टेशन पर रुकेगी।
इसके अलावा, 18625 पूर्णिया कोर्ट–हटिया कोशी एक्सप्रेस दोपहर 3:14 से 3:16 बजे तक और 18626 हटिया–पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस दिन में 10:16 से 10:18 बजे तक चिचाकी स्टेशन पर अस्थायी ठहराव करेगी।
रेल प्रशासन का कहना है कि उर्स के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे आसपास के क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें लंबी दूरी तय कर अन्य स्टेशनों पर जाने की परेशानी से राहत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से निर्धारित समय का ध्यान रखते हुए यात्रा करने की अपील की है। |