मुकाबले के हीरो रहे ईशान।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ईशान किशन (76) की फिफ्टी के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (82*) की पारी की दम पर भारत ने रायपुर में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी और 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त प्राप्त की। भारत की जीत के हीरो ईशान रहे। उन्होंने 237.50 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 32 गेंदों पर 76 रन ठोक दिए। इस दौरान इस बल्लेबाज ने 11 चौके और 4 सिक्स भी लगाए।
2 साल बार हुई वापसी
ईशान की 2 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई। नागुपर में खेले गए पहले टी20 में वह 8 रन ही बना सके थे। इसके बाद शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में उनका बल्ला गरजा। मैच के बाद ईशान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर बात की। ईशान की कप्तानी में हाल ही में झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था।
ईशान को हो गया था एहसास
मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि ईशान किशन ने दोपहर के खाने में क्या खाया था। इस पर ईशान ने कहा, “दोपहर के खाने में कुछ खास नहीं था, मैंने बस नॉर्मल खाना खाया। मेरा पूरा फोकस आज के खेल पर था और मैं इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार था। कभी-कभी आपको एहसास होता है कि आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। बस आपको अपनी मानसिक स्थिति पर फोकस करना होता है, गेंद को देखना होता है और अच्छे शॉट खेलने होते हैं।“
ईशान ने शेयर की रणनीति
ईशान ने कहा, “हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे, क्रॉस-बैटिंग नहीं करना चाहते थे, लेकिन फिर भी मैं पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहा था। जब आप 200 से अधिक के टारगेट को चेज कर रहे होते हैं, तो आपको पावरप्ले में अच्छे रन बनाने ही होते हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुझे बीच में बहुत अच्छा महसूस हुआ। मैं पहली ही गेंद से गेंद को सही से हिट कर पा रहा था, इसलिए मुझे खुद पर भरोसा था। मुझे यह फील हो रहा था कि अगर मैं अच्छे शॉट खेलूं, तो मैं टीम के लिए जीत हासिल कर सकता हूं।“
झारखंड की जीत पर भी बात की
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए ईशान ने कहा, “मैं घरेलू क्रिकेट में सिर्फ रन बनाना चाहता था। कभी-कभी खुद के लिए रन बनाना जरूरी होता है, ताकि आप अपनी बल्लेबाजी के बारे में और भारत के लिए खेलने की क्षमता के बारे में अपने सवालों के जवाब पा सकें। इसीलिए मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना और रन बनाना महत्वपूर्ण था। अच्छी बात यह थी कि हमने ट्रॉफी भी जीती और मैं उस आत्मविश्वास को यहां लेकर आया। तो यह मेरे लिए काफी अच्छा दिन था।“
वापसी को लेकर ये बोले ईशान
अपनी वापसी की को लेकर ईशान ने कहा, “मैंने खुद से एक सवाल पूछा, क्या मैं इसे दोबारा कर सकता हूं या नहीं? मेरे पास इसका एकदम स्पष्ट जवाब था। मुझे लगा कि मैं पूरी पारी में बल्लेबाजी कर सकता हूं और अच्छे शॉट खेल सकता हूं। मुझे बस कहीं से भी रन बनाने की जरूरत थी ताकि मेरे सवालों के जवाब मिल सकें। अगर मैं आउट भी हो जाता तो भी मैं सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता था।“
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I: ईशान किशन से इस बात को लेकर नाराज थे सूर्यकुमार यादव, मैच जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I: ईशान किशन के बाद आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, भारत ने न्यूजीलैंड को फिर चटाई धूल |
|