चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय श्रमायुक्त के समक्ष भारतीय बैंक संघ (आइबीए), वित्त मंत्रालय और यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बीच 22 और 23 जनवरी को हुई मैराथन वार्ता विफल रही। पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग पर कोई सहमति नहीं बन सकी। अब शनिवार से मंगलवार तक चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
महीने का चौथा शनिवार 25 जनवरी को पड़ रहा है, रविवार को सप्ताहिक अवकाश, सोमवार को गणतंत्र दिवस एवं मंगलवार को अखिल भारतीय हड़ताल के कारण बैंक बंद रहेंगे।
ऑल इंडिया बैंक कंफेडेरेशन के बिहार सचिव अमरेश विक्रमादित्य ने बताया कि देशभर के सार्वजनिक, निजी, विदेशी, क्षेत्रीय ग्रामीण और सहकारी बैंकों में कार्यरत करीब आठ लाख बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी 27 जनवरी को अखिल भारतीय हड़ताल पर रहेंगे।
बताया कि बताया कि सात दिसंबर 2023 को आइबीए और यूएफबीयू के बीच हुए समझौता ज्ञापन तथा आठ मार्च 2024 के संयुक्त नोट में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट कार्य समय बढ़ाकर शेष सभी शनिवारों को अवकाश घोषित करने पर सहमति बनी थी। इसके बावजूद सरकार की मंजूरी अब तक नहीं मिल सकी है।
इंश्योरेंस स्टॉक एक्सचेंज में है अवकाश
ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में पहले से ही पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है।
केंद्र व राज्य सरकारों के सचिवालय, स्टॉक एक्सचेंज, मनी मार्केट और विदेशी मुद्रा बाजार भी सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होते हैं। ऐसे में बैंकों में भी यह व्यवस्था लागू होने से ग्राहकों को कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी, क्योंकि डिजिटल और वैकल्पिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ प्लांट हादसा: बिहार के पीड़ितों को मिलेगा 20 लाख का मुआवजा, केंद्रीय मंत्री का आश्वासन
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर 1 महीने से लापता महिला के शव को नोचते रहे कुत्ते, पुलिस को नहीं लग पाई भनक |