सारण में एक युवक की चाकू मारकर हत्या। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के धवारी चवर में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब शौच के लिए निकले एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी।
इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है, वहीं मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
मृतक की पहचान सरमी गांव निवासी अरुण शाह के 22 वर्षीय पुत्र राजन शाह के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राजन शुक्रवार की रात करीब आठ बजे घर से शौच के लिए धवारी चवर की ओर निकले थे।
इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने राजन पर चाकू के कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अंधेरे और सुनसान इलाके का फायदा उठाकर अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
शनिवार की सुबह आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की नजर जब खेत में पड़े युवक के शव पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना मृतक के स्वजनों और सहजीतपुर थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्य भी जुटाए गए हैं। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को किया जाम
घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने मनोपली के पास एनएच-331 को जाम कर दिया और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
सड़क जाम के दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि क्षेत्र में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने इलाके में गश्त बढ़ाने और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया।
इस मामले में सहजीतपुर थाना पुलिस ने बताया कि हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी अथवा अन्य किसी पहलू से भी जांच की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, घटना के बाद से मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- पटना के फुलवारी शरीफ में पंचायत के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक को लगी गोली
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान बनेगा ‘विकास का मंच’, 12 विभागों की झांकियों में दिखेगा नया बिहार |
|