LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 127
बिहार में उतरी लग्जरी कैरावैन बस
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पर्यटन को नया अनुभव देने के लिए लग्जरी कैरावैन बस सेवा की औपचारिक शुरुआत हो गई। पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने पटना के दरोगा राय पथ स्थित सिख हेरिटेज भवन परिसर से दो कैरावैन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए इन बसों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई।
रोड ट्रिप अब होटल जैसी सुविधा में
पर्यटन मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार नई और महत्वाकांक्षी योजनाएं ला रही है। कैरावैन बस सेवा उसी कड़ी का हिस्सा है। अब पर्यटक सफर के दौरान होटल ढूंढने की चिंता किए बिना, बस के अंदर ही लग्जरी सुविधाओं के साथ बिहार दर्शन कर सकेंगे।
बस नहीं, चलता-फिरता 5 स्टार होटल
पर्यटन सचिव निलेश देवरे ने बताया कि कैरावैन बस भारत बेंज कंपनी की मजबूत चेसिस पर तैयार की गई है। हर बस में चार 360 डिग्री घूमने वाली रिवॉल्विंग चेयर, एक आरामदायक सोफा, बाथरूम, किचन, टीवी और कैम्पिंग के लिए जेनसेट व कैनोपी की सुविधा है। यह बस वास्तव में किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं है।
दो परिवारों के लिए परफेक्ट सफर
प्रत्येक कैरावैन में कुल 8 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और 4 स्लीपर बेड उपलब्ध हैं, जो दो परिवारों के आरामदायक सफर के लिए पर्याप्त माने जा रहे हैं। हर बेड पर रीडिंग लाइट और टीवी की सुविधा दी गई है, ताकि लंबा सफर भी थकान भरा न लगे।
सुरक्षा और आराम का पूरा ख्याल
सफर को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए कैरावैन बस में सीसीटीवी कैमरा और एसओएस बटन लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को न सिर्फ आराम बल्कि सुरक्षा का भी भरोसा मिलेगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह बस बिहार पर्यटन के लिए एक नया आकर्षण बनकर सामने आई है।
सिक्योरिटी से लेकर आराम तक पूरी तरह हाईटेक
यह लग्जरी कैरावैन बस पूरी तरह एयर कंडीशन्ड है और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें 6 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। खास बात यह है कि इसे उसी कंपनी ने डिजाइन किया है, जो बिहार सरकार के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियां तैयार करती है। डिजाइन से लेकर डिलीवरी तक का काम महज तीन महीने में पूरा कर लिया गया और दो कैरावैन बसें बिहार को सौंपी गईं।
ऑटोमैटिक एंट्री और 360 डिग्री सीट मूवमेंट
कैरावैन में प्रवेश के लिए ऑटोमैटिक फोल्डेबल फुट स्टेप्स दिए गए हैं। JCBL कंपनी के डिप्टी मैनेजर विशाल रतन के अनुसार, बस में चार पूरी तरह ऑटोमेटेड रिक्लाइनर सीटें, तीन सीटर एक सोफा और चार स्लीपर बर्थ की सुविधा है। ये रिक्लाइनर सीटें 360 डिग्री तक घूम सकती हैं और यात्रियों की सुविधा के अनुसार ऑपरेट की जा सकती हैं।
मोटराइज्ड पर्दे और स्नेक टेबल की सुविधा
हर सीट के पास खाने-पीने के लिए स्नेक टेबल दी गई है। साथ ही सीट के बगल में लगे पर्दे भी मोटराइज्ड हैं, जिन्हें बटन दबाकर आसानी से खोला और बंद किया जा सकता है। यह सुविधा यात्रियों को प्राइवेसी के साथ-साथ अतिरिक्त आराम भी देती है।
स्मार्ट एंटरटेनमेंट और चार्जिंग पॉइंट
कैरावैन में 43 इंच का एक बड़ा स्मार्ट टीवी लगाया गया है। बेडरूम एरिया में हर स्लीपर बर्थ के साथ अलग-अलग टीवी उपलब्ध है। इसके अलावा हर सीट के पास मोबाइल चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। किसी भी जरूरत या निर्देश के लिए ड्राइवर से डायरेक्ट को-ऑर्डिनेशन की व्यवस्था भी की गई है।
एयरक्राफ्ट जैसा लगेज स्टोरेज सिस्टम
यात्रियों के सामान रखने के लिए एयरक्राफ्ट की तरह ओवरहेड हैटरैक केबिन दिया गया है। सोफे के नीचे भी अतिरिक्त स्टोरेज की सुविधा है। सुरक्षा के लिहाज से कैरावैन में इमरजेंसी एग्जिट भी उपलब्ध कराया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को परेशानी न हो।
किचन में होटल जैसी सुविधाएं
कैरावैन के अंदर बने किचन एरिया में मजबूत स्लैब के साथ इंडक्शन चूल्हा लगाया गया है। इसके अलावा फ्रिज, माइक्रोवेव और वाटर कूलर भी मौजूद है। किचन में चार से अधिक स्टोरेज कंपार्टमेंट बनाए गए हैं, जहां बर्तन और अन्य सामान सुरक्षित रखे जा सकते हैं। वॉश बेसिन की सुविधा भी दी गई है, जिससे सफर के दौरान बाहर होटल ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऑर्थोपेडिक बेड के साथ आरामदायक नींद
बेडरूम एरिया में एक साथ चार लोगों के सोने की व्यवस्था है। हर स्लीपर बर्थ को भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों के वॉलपेपर से सजाया गया है। यहां एसी वेंट, रीडिंग लैंप, मोटराइज्ड कर्टन और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट की सुविधा दी गई है। खासतौर पर लगाए गए ऑर्थोपेडिक मेट्रेस कमर, पैर और सर्वाइकल दर्द से पीड़ित यात्रियों के लिए बेहद आरामदायक हैं।
बाथरूम और ड्रेसिंग एरिया की अलग व्यवस्था
कैरावैन के बाथरूम में बेसिन के साथ शॉवर एरिया बनाया गया है, जहां गर्म और ठंडा दोनों तरह का पानी उपलब्ध रहेगा। इसमें मरीन टॉयलेट लगाया गया है, जो कम पानी में भी बेहतर सफाई करता है। वहीं बेडरूम के पास ड्रेसिंग और मेकअप के लिए अलग से जगह दी गई है, जहां बड़ा आईना और कॉस्मेटिक रखने के लिए शेल्फ भी मौजूद है।
किराया, दूरी और बुकिंग की सुविधा
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि कैरावैन बस को 75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से न्यूनतम 250 किलोमीटर तक बुक किया जा सकता है। किराए पर 5 प्रतिशत जीएसटी अलग से देय होगा। बुकिंग सिख हेरिटेज भवन स्थित निगम कार्यालय, कौटिल्य विहार काउंटर या मोबाइल नंबर 8544418209 के जरिए की जा सकती है।
बिहार पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
इस नई कैरावैन सेवा से देशी-विदेशी पर्यटक बिहार के ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण पहले से कहीं ज्यादा आराम और लग्जरी के साथ कर सकेंगे। हरी झंडी के साथ शुरू हुई यह सुविधा बिहार पर्यटन को एक नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। |
|