सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। नखासा थाना क्षेत्र में गांव शरीफपुर से गुलालपुर जाने वाले रास्ते पर गेहूं के खेत में एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर स्वजन को अवगत कराया। हालांकि स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने के इनकार कर दिया है।
पुलिस ने पहुंचकर कराई शिनाख्त
थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर से गुलालपुर जाने वाले कच्चे रास्ते के पास गेहूं के खेत में 70 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने खेत में शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और शव की पहचान गांव भारतल निवासी कन्हैया सिंह की 70 वर्षीय पत्नी लीलावती के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले।
स्वजन ने कर दिया पोस्टमार्टम से इनकार
स्वजन के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू करनी चाही, लेकिन स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव स्वजन को सौंप दिया। मृतका के पोते ऋषिपाल ने बताया कि उनकी दादी लीलावती मानसिक रूप से कमजोर थीं। शुक्रवार को सभी स्वजन खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान दादी घर से बिना बताए निकल गईं। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटीं तो आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
प्रभारी निरीक्षण संजीव बालियान ने पोस्टमार्टम के लिए बोला था, लेकिन मृतका के स्वजन ने इनकार कर दिया। शव उन्हें सौंप दिया है। |
|