हमले के बाद आसनसोल के करीम डंगाल में जुटी लोगों की भीड़।
जागरण संवाददाता, आसनसोल। पश्चिम बंगाल के आसनसोल के हीरापुर थाना क्षेत्र स्थित करीम डंगाल इलाके में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज घटना में 35 वर्षीय ग्रील व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सुबह नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे थे, तभी बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान करीम डंगाल निवासी मोहम्मद सरफुद्दीन के रूप में हुई है, जिनकी ग्रील और रॉड की दुकान थी। परिजनों के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वे घर से मस्जिद के लिए निकले थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी उनके पास पहुंचे और फायरिंग कर दी। हालांकि परिजनों का कहना है कि गोली सीधे उन्हें नहीं लगी, लेकिन घटना के दौरान उनकी नाक में गंभीर चोट लग गई, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।
फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश जल्दबाजी में पिस्टल वहीं फेंककर भाग निकले। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सरफुद्दीन को तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी इप्शिता दत्ता के नेतृत्व में हीरापुर थाना पुलिस और सीआई अशोक सिंह महापात्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
मृतक के भाई मोहम्मद जैनुल ने बताया कि सरफुद्दीन का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी। वे सीधे-साधे कारोबारी थे और अपने काम से मतलब रखते थे। वहीं भतीजे मोहम्मद सानू ने आरोप लगाया कि घटना के वक्त मौजूद लोग केवल तमाशबीन बने रहे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके चाचा की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि नाक में लगी गंभीर चोट या किसी अन्य कारण से हुई हो सकती है।
सुबह-सुबह हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस हत्या, लूट या आपसी रंजिश सहित सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। |
|